scriptझालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार | Jhalawar Horrific Accident 2 Real Sisters Sleeping in Field Father Drove Tractor Uproar Ensued | Patrika News
झालावाड़

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार

Jhalawar Horrific Accident : झालावाड़ जिले के भवानी मंडी के अलाव गांव में शनिवार रात दो सगी बहनें खेत में सो रही थी। अचानक पिता ने ट्रैक्टर चला दिया। जानें फिर क्या हुआ?

झालावाड़Mar 30, 2025 / 02:08 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jhalawar Horrific Accident 2 Real Sisters Sleeping in Field Father Drove Tractor Uproar Ensued
Jhalawar Horrific Accident : झालावाड़ में हुआ एक दर्दनाक हादसा। झालावाड़ जिले के भवानी मंडी स्थित अलाव गांव में शनिवार रात खेत पर दो सगी बहनें सो रही थी। अचानक एक ऐसा बड़ा हादसा हुआ कि जिसमें एक बहन की मौत हो गई और दूसरी का हालत चिंताजनक है।

बिना आगे-पीछे देखे ट्रैक्टर को किया स्टार्ट

पुलिस के अनुसार अलाव गांव निवासी मांगीलाल अपने खेत पर किराए का ट्रैक्टर लेकर आया था और गेहूं की फसल निकाल रहा था। रात अधिक होने की वजह से उसने अपनी दोनों बेटियों को घर जाकर जाने को कहा। पर दोनों बेटियां खेत में खड़े ट्रैक्टर के आगे जाकर सो गई। घुप्प अंधेरा था। फसल निकालने के बाद मांगीलाल ने अचानक बिना आगे-पीछे देखे ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। दोनों बहनें ट्रैक्टर की चपेट में आ गई।

प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए किया रेफर

जब इसकी जानकारी हुई तो हलाके में हाहाकार मच गया। दोनों को गंभीर हालत में भवानी मंडी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

Summer Vacation : राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कब से होगा ग्रीष्मावकाश, जानें

मोनिका का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

सरकारी अस्पताल 9 वर्षीय छोटी बेटी राजकुमारी को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि 11 वर्षीय मोनिका का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 3 शहरों में बनेगी रिंग रोड, अप्रेल में होंगे डीपीआर के आदेश, नितिन गड़करी से मिलीं दिया कुमारी

गांव में शोक का माहौल

भवानीमंडी पुलिस ने रविवार सुबह करीब 10 बजे के करीब राजकुमारी के शव का पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।

Hindi News / Jhalawar / झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार

ट्रेंडिंग वीडियो