Liquor Seized: डेढ़ करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब से लदे एक और ट्रक पकड़ाया, 2 दिन में दो बड़ी सफलता
Liquor Seized: पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए एक और से पूछताछ के बाद इसी गैंग के एक और ट्रक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से पकड़ा गया है।
Liquor Seized: पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जा रही डेढ़ करोड़ की अंग्रेजी शराब से भरे एक और ट्रक को जशपुर पुलिस ने पकड़ा है। इस बार पुलिस ने अनुपपुर में घेराबंदी कर तस्कर को दबोचा है। पुलिस ने बताया कि शराब तस्करी के मामले में पकड़े गए एक और से पूछताछ के बाद इसी गैंग के एक और ट्रक को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से पकड़ा गया है।
Liquor Seized: बोरियों के नीचे डेढ़ करोड़ की अवैध शराब
बताया कि आरोपी ट्रक में सीमेंट पुट्टी की बोरियों के नीचे लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की 7000 शराब लीटर अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई थी और ठीक पहले की तरह ही पंजाब से छत्तीसगढ़ के जशपुर होते हुए बिहार तस्करी की जा रही थी।
जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सायबर सेल की मदद से पकड़े गए आरोपियों की सूचना से पुलिस तस्करों के सरगना तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। वहीं दो बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रकों में छुपा कर रखी गई, 14027 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की है, जिसकी कुल कीमत 3 करोड रुपए आंकी गई है।
दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई
जशपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी के मामले में तत्परता दिखाई है। जिसके चलते दो दिन में दो बड़ी कार्रवाई हुई है। एसएसपी ने बताया की पंजाब निवासी ट्रक चालक श्रवण सिंह ने पूछताछ में बताया कि अलग-अलग राज्य में अलग-अलग मजदूर और चालक का इस्तेमाल किया जाता है।
चालक के मुताबिक उसे जालंधर में ट्रक दिया गया। इस दौरान एक शख्स उसे पूरे रास्ते में नियंत्रित कर रहा था। उसी के निर्देशों पर चलते हुए पंजाब से 13 फरवरी को चला था। उसे यह ट्रक हजारीबाग (झारखंड) में किसी दूसरे चालक को सौंपना था। वहीं उससे पूछताछ के बाद एक और ट्रक को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।
Hindi News / Jashpur Nagar / Liquor Seized: डेढ़ करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब से लदे एक और ट्रक पकड़ाया, 2 दिन में दो बड़ी सफलता