Murder News: पहले दोनों ने साथ बैठकर पी शराब, फिर पति ने पत्नी को टंगिया से मार डाला… पुलिस को इस हाल में मिली लाश
इसी दौरान गोविंदपुर झारखंड की ओर से संदेही स्कॉर्पियो वाहन आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस के द्वारा घेराबंदी कर संदेही वाहन को रुकवाया गया। पुलिस को देख आरोपियों के द्वारा वाहन को छोड़ भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें पुलिस के द्वारा पीछा कर हिरासत में ले लिया गया है।पांच आरोपी हुए गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा जब संदेही स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी ली गई। उसमें काले रंग की प्लास्टिक की 6 थैली में कच्चा मांस बरामद हुआ। मांस के संबंध में आरोपियों से पूछने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जप्त मांस का पशु चिकित्सक से जांच कराई गई। बताया जाता है कि आरोपी महावीर महतो स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ है।ये हैं गिरफ्तार आरोपी
जेवियर तिर्की (उम्र 33 वर्ष) निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड कालोनी जशपुर।विपिन तिर्की उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम सलखाडांड़, थाना बगीचा, हाल मुकाम दरबारी टोली जशपुर।
आनंद किशोर एक्का, उम्र 46 वर्ष निवासी लुड़ेग, थाना पत्थलगांव, हाल मुकाम शांति नगर जशपुर।
महावीर महतो उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना जशपुर।
मनोज राम उम्र 29 वर्ष, निवासी डोडकाचौरा, थाना जशपुर।