scriptCG News: हत्या कर दो साल से था फरार आरोपी, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार.. | CG News: accused absconding two years committing | Patrika News
जशपुर नगर

CG News: हत्या कर दो साल से था फरार आरोपी, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार..

CG News: जशपुरनगर जिले में हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस गुजरात पुलिस की सहायता से गुजरात के बलसाड से पकड़ लाई जशपुर, और फिर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जशपुर नगरMar 10, 2025 / 03:16 pm

Shradha Jaiswal

CG News: हत्या कर दो साल से था फरार आरोपी, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार..
CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुरनगर जिले में हत्या के मामले में दो साल से फरार चल रहे आरोपी को जशपुर पुलिस गुजरात पुलिस की सहायता से गुजरात के बलसाड से पकड़ लाई जशपुर, और फिर गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोपी उमेश कुमार यादव उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मैना पर जिले के सन्ना थाना में भा.द.वि. की धारा 294, 506, 323, 302 व 3-2-अ, 3-2- क, एसटी, एससी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया था और पुलिस लगातार आरोपी की पता तलाश में जुटी थी।
यह भी पढ़ें

CG News: मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, देखें

CG News: दो साल से फरार हत्या का आरोपी

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त 2023 को ग्राम तूतीटोली मैना, थाना सन्ना निवासी, लाल राम कोरवा पिता बारी राम कोरवा, उम्र 45 वर्ष ने थाना सन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह दिनांक 22 अगस्त 2023 को शाम लगभग 6:00 बजे वह अपने बहन दामाद से मिलने उनके ग्राम मैना में ही स्थित उनके घर जा रहा था।
इसी दौरान रास्ते में दर्रीदांडी के पास कुछ महिलाएं पानी लेकर आ रही थीं, जो कि उसे पागल समझकर हल्ला गुल्ला करने लगीं, जिसे सुनकर ग्राम मैना के ही, उमेश यादव, टूपो यादव व संत कुमार यादव हाथ में लाठी डंडा लेकर आए और उसे गंदी गालियां देते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए उससे मारपीट किए थे।

घायल की अगले दिन हो गई थी मौत

रिपोर्ट पर थाना सन्ना में 28 अगस्त 2023 को ईलाज के दौरान प्रार्थी लाल राम की मृत्यु हो गई। शव के पोस्टमार्डम रिपोर्ट में डॉक्टर के द्वारा मारपीट से आई चोट के कारण मृत्यु होना बताने पर, थाना सन्ना में उक्त तीनों आरोपियों क्रमश: उमेश यादव, टूपो यादव व संत कुमार यादव के विरुद्ध अपराध दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए दो आरोपी संत कुमार यादव उम्र 38 वर्ष तथा टूपो यादव उम्र 42 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मैना थाना सन्ना को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था।
मामले में एक आरोपी उमेश कुमार यादव घटना दिनांक से फरार था, जिसकी पुलिस के द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त फरार आरोपी उमेश यादव, गुजरात राज्य के डोंगरी नाम के एक गांव में जो कि जिला बलसाड गुजरात के अंतर्गत आता है, वहां मुंबई ढाबा नाम के एक ढाबे में काम कर रहा है।
इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस की एक टीम को फरार आरोपी की पतसाजी हेतु गुजरात रवाना किया गया। जहां बलसाड से पुलिस टीम के द्वारा आरोपी उमेश यादव को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। जिसे 8 मार्च 25 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG News: हत्या कर दो साल से था फरार आरोपी, पुलिस ने गुजरात से किया गिरफ्तार..

ट्रेंडिंग वीडियो