scriptKCC घोटाला में 8 साल बाद महाराष्ट्र से बैंक मैनेजर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से किया था लाखों रुपए का गबन, जानें मामला | Bank manager arrested from Maharashtra after 8 years in KCC scam | Patrika News
जशपुर नगर

KCC घोटाला में 8 साल बाद महाराष्ट्र से बैंक मैनेजर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से किया था लाखों रुपए का गबन, जानें मामला

Crime News: धोखाधड़ी के आरोपों में पिछले 8 सालों से फरार चल रहे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बागबहार के तत्कालीन बैंक मैनेजर अनुराग दास को जशपुर पुलिस औरंगाबाद महाराष्ट्र से ढूंढकर गिरफ्तार कर लाई है।

जशपुर नगरApr 21, 2025 / 02:40 pm

Khyati Parihar

KCC घोटाला में 8 साल बाद महाराष्ट्र से बैंक मैनेजर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से किया था लाखों रुपए का गबन, जानें मामला
Crime News: धोखाधड़ी के आरोपों में पिछले 8 सालों से फरार चल रहे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बागबहार के तत्कालीन बैंक मैनेजर अनुराग दास को जशपुर पुलिस औरंगाबाद महाराष्ट्र से ढूंढकर गिरफ्तार कर लाई है।
इस संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के बागबहार स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के तत्कालीन बैंक मैनेजर अनुराग दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो ग्रामीणों के नाम पर केसीसी ऋण के रूप में 5 लाख 60 हजार रुपए फर्जी तरीके से निकाल लिए थे। जब बैंक द्वारा ग्रामीणों को ऋण वापसी हेतु नोटिस भेजा गया तब ग्रामीणों को फर्जीवाडे़ का अहसास हुआ और मामला थाना बागबहार पहुंचा और जिसके बाद आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबहार में जालसाजी, धोखाधड़ी व ठगी के लिए भादवि की धारा 420, 467, 468 व 120 ठ के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
मामले के अन्य आरोपियों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में बैंक मैनेजर की संलिप्तता की पुलिस कर रही थी जांच, आरोपों की पुष्टि होने पर औरंगाबाद महाराष्ट्र से आरोपी हिरासत में लिया गया और जशपुर लाया गया है।

जानें पूरा मामला

प्रार्थी गांझू राम नागवंशी और दिल साय नाग, दोनों निवासी ग्राम कुकरीचोली, थाना बागबहार के द्वारा पुलिस को शिकायत मिली थी कि, जनक यादव, निवासी माटी पहाड़, गंगा यादव निवासी कुकरी चोली, पीताबर यादव निवासी छाता सराई, जनार्दन यादव निवासी छाता सराई, मुरलीधर यादव निवासी छाता सराई के द्वारा प्रार्थी गांझू राम नागवंशी से वर्ष 2013-14 में राशन कार्ड में बीस हजार रु सरकारी पैसा मिल रहा है, बोलकर उसके राशन कार्ड व वोटर आईडी कार्ड को मांग कर ले लिया गया था।
इसके पश्चात तत्कालीन बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बागबहार, अनुराग दास के साथ मिलकर, फर्जी दस्तावेज तैयार कर, 3 लाख 10 हजार रुपए की केसीसी ऋण स्वीकृत कराकर, प्रार्थी गांझू राम नागवंशी को सरकारी पैसा बीस हजार रुपए मिल रहा कहकर फर्जी दस्तावेजों में अंगूठा लगवा लिया गया व केसीसी की स्वीकृति राशि को ब्रांच मैनेजर सहित उक्त सभी आरोपियों के द्वारा निकाल कर गबन कर लिया गया।
यह भी पढ़ें

ले डूबा क्विक प्रॉफिट का लालच, टेलीग्राम के जरिए 19 लाख की ठगी, शातिर का ये पैतरा देख पुलिस का भी घूम गया माथा…

अब जाकर आरोपी ब्रांच मैनेजर गिरफ्तार

पूरे प्रकरण में जशपुर पुलिस के द्वारा तत्कालीन बैंक मैनेजर अनुराग दास की संलिप्तता की जांच की जा रही थी। पुलिस की जांच के दौरान बैंक मैनेजर अनुराग दास के द्वारा दस्तावेजों की सही से जांच न कर आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से केसीसी ऋण की रकम निकालने की पुष्टि होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में थाना बागबहार की पुलिस टीम के द्वारा आरोपी तात्कालीन बैंक मैनेजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा बागबहार बागबहार को औरंगाबाद महाराष्ट्र से हिरासत में लेकर जशपुर वापस लाई है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी बैंक मैनेजर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व अपराध के प्रर्याप्त सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। अनुराग दास को औरंगाबाद से ढूंढने में पुलिस को सफलता मिली है, अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है। – शशि मोहन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जशपुर

Hindi News / Jashpur Nagar / KCC घोटाला में 8 साल बाद महाराष्ट्र से बैंक मैनेजर गिरफ्तार, फर्जी तरीके से किया था लाखों रुपए का गबन, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो