इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक रामनारायण मंगलवार की रात करीब 9 बजे खाना खाने के बाद घर से बाहर निकला था। इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने चिंता की और उन्होंने पतासाजी शुरू की। परिजनों ने रात में आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजन रातभर उसकी तलाश करते रहे। लेकिन जानकारी नहीं मिली।
युवक की लाश पेड़ से लटकते मिले
इधर अगले दिन कुछ ग्रामीणों ने नर्सरी में एक युवक की लाश पेड़ से लटकते हुई देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया, जिसमें पता चला कि युवक ने लोवर से फांसी का फंदा बनाया था। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर पतासाजी में जुट गई है।
आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।