scriptCG News: पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला! जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे सरपंच, हार का पता चला तो… | CG News: Sarpanch had come to collect certificate of victory but came to know of defeat | Patrika News
जांजगीर चंपा

CG News: पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला! जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे सरपंच, हार का पता चला तो…

CG News: जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला सामने आया है। पंचायत चुनाव में जीत मिलने की खुशियां मना चुके सरपंच प्रत्याशी जब जीत का प्रमाण पत्र लेना पहुंचा तो…

जांजगीर चंपाFeb 26, 2025 / 01:08 pm

Khyati Parihar

CG News: पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला! जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे सरपंच, हार का पता चला तो...
CG News: जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला सामने आया है। पंचायत चुनाव में जीत मिलने की खुशियां मना चुके सरपंच प्रत्याशी जब जीत का प्रमाण पत्र लेना पहुंचा तो उसे पता चला कि चुनाव में उसकी नहीं बल्कि दूसरे प्रत्याशी की जीत हुई है। इतना सुनते ही चक्कर खाकर बैठ गए। मामला पामगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत चोरभट्ठी का है।

जानें पूरा मामला

बीते 23 फरवरी को ग्राम पंचायत चोरभट्ठी में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ। शाम को परिणाम जारी किया गया जिसमें जानकी प्रसाद कश्यप के जीत होने की घोषणा हुई। जिस पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। नवनिर्वाचित प्रत्याशी को रंग-गुलाल लगाकर जीत की बधाई दी गई। मंगलवार 25 फरवरी को निर्वाचित प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जा रहा था, जहां प्रमाण पत्र लेने जानकी प्रसाद कश्यप भी पहुंचे। मगर वहां विजेता सरपंच के लिए नेतराम कुर्मी की नाम पुकारा गया। जिससे गहमा-गहमी का माहौल शुरू हो गया। जबकि नेतराम कुर्मी वहां पहुंचे ही नहीं थे। बल्कि घर में सोए थे।
इधर हार की जानकारी मिलने से जानकी प्रसाद कश्यप की हालात बिगड़ गई। उन्हें पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें होश आया। बहरहाल स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने ग्राम चोरभट्ठी के सरपंच पद का प्रमाण पत्र वितरण नहीं किया। परिजनाें ने बताया कि आरओ के द्वारा संबंधित एसडीएम के पास रिकाउंटिंग के लिए आवेदन करने की जानकारी दी है।
CG News: पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला! जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे सरपंच, हार का पता चला तो...
यह भी पढ़ें

CG Panchayat Chunav: दूसरे चरण की वोटिंग में मरे हुए व्यक्ति ने डाला वोट, ग्रामीणों ने कलेक्टर से कही ये बड़ी बात, देखें VIDEO

निर्वाचन आयोग में करेंगे शिकायत…

इस मामले में जानकी प्रसाद कश्यप का कहना है कि 23 फरवरी को आरओ के द्वारा सरपंच पद के विजेता प्रत्याशी के नाम पर उनके नाम की घोषणा की गई थी। आज अफसर किसी और को विजयी बता रहे हैं। पीठासीन अधिकारी के द्वारा काउंटिंग में गलती की गई है। स्वास्थ्य ठीक होने पर निर्वाचन आयोग में लिखित में शिकायत की जाएगी।
पीठासीन अधिकारी के द्वारा मतगणना परिणाम दिया गया था, जिसके बाद सभी सरपंचाें का परिणाम घोषणा पत्र दिया गया है। – महेन्द्र लहरे, आरओ

Hindi News / Janjgir Champa / CG News: पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामला! जीत का प्रमाण पत्र लेने पहुंचे थे सरपंच, हार का पता चला तो…

ट्रेंडिंग वीडियो