पुलिस के अनुसार अकलतरा ब्लॉक के गांव पकरिया में सरपंच व पंच चुनाव जीतने के बाद खुशी में मोहल्लेवासियों को लेकर पिकनिक मनाने मड़वरानी जा रहे थे। माजदा करीब 45 से ज्यादा लोग सवार थे। माजदा नेशनल हाइवे खोखरा गांव के पास पहुंचा ही था कि सड़क से एक बंदर पार हो रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार माजदा बंदर को बचाने के चक्कर में पलट गया। इससे माजदा में सवार ग्रामीण व बच्चे एक के ऊपर एक सभी गिर गए। इसमें करीब 23 लोगों को चोटे आई। किसी के हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गया।
करीब 13 बच्चों भी घायल
वहीं किसी के सिर में गंभीर चोटे आई। करीब 13 बच्चों को भी चोटे आई। किसी के सिर व हाथ फ्रैक्चर हो गया। तत्काल 112 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक्सरे कराया गया। जिसमें करीब दर्जन से अधिक लोगों के हाथ फ्रैक्चर हुए। जिला अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई है, इससे महिला के हाथ को काटना पड़ सकता है।
इसी तरह दो बच्चे के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है। जानकारी होने के बाद विधायक ब्यास कश्यप घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल आरएमओ संदीप साहू ने बताया कि दो दर्जन लोग इलाज के लिए पहुंचे। हालांकि वर्तमान में सभी खतरे से बाहर है।