scriptजांजगीर में दर्दनाक हादसा! माजदा वाहन पलटने से बच्चे समेत 23 लोग घायल, पंच चुनाव जीतने पर पिकनिक जा रहे थे | 23 people including a child injured as uncontrolled Mazda overturned | Patrika News
जांजगीर चंपा

जांजगीर में दर्दनाक हादसा! माजदा वाहन पलटने से बच्चे समेत 23 लोग घायल, पंच चुनाव जीतने पर पिकनिक जा रहे थे

जांजगीर चांपा के पेंड्री गांव के पास NH-49 पर एक माजदा वाहन पलट गई। वाहन में 44 लोग सवार थे, जिनमें 13 बच्चों सहित 23 लोग घायल हो गए…

जांजगीर चंपाFeb 24, 2025 / 02:28 pm

Khyati Parihar

जांजगीर में दर्दनाक हादसा! माजदा वाहन पलटने से बच्चें समेत 23 लोग घायल, पंच चुनाव जीतने पर पिकनिक जा रहे थे
Janjgir Champa Road Accident: नेशनल हाइवे में बंदर को बचाने के चक्कर में माजदा पलट गया। माजदा में सवार करीब 23 लोग को गंभीर चोटे आई है। किसी हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गए हैं तो किसी के सिर में गंभीर चोट आई है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चीख पुकार मच गई। डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सवारी पंच जीतने के बाद मोहल्लेवासियों को लेकर मड़वारानी ले जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार अकलतरा ब्लॉक के गांव पकरिया में सरपंच व पंच चुनाव जीतने के बाद खुशी में मोहल्लेवासियों को लेकर पिकनिक मनाने मड़वरानी जा रहे थे। माजदा करीब 45 से ज्यादा लोग सवार थे। माजदा नेशनल हाइवे खोखरा गांव के पास पहुंचा ही था कि सड़क से एक बंदर पार हो रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार माजदा बंदर को बचाने के चक्कर में पलट गया। इससे माजदा में सवार ग्रामीण व बच्चे एक के ऊपर एक सभी गिर गए। इसमें करीब 23 लोगों को चोटे आई। किसी के हाथ व पैर फ्रैक्चर हो गया।
यह भी पढ़ें

Road Accident: छत्तीसगढ़ में एक साथ 4 लोगों की दर्दनाक मौत, सड़क हादसे में गई जान, महिला भी शामिल

करीब 13 बच्चों भी घायल

वहीं किसी के सिर में गंभीर चोटे आई। करीब 13 बच्चों को भी चोटे आई। किसी के सिर व हाथ फ्रैक्चर हो गया। तत्काल 112 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक्सरे कराया गया। जिसमें करीब दर्जन से अधिक लोगों के हाथ फ्रैक्चर हुए। जिला अस्पताल में चीख-पुकार मच गई। एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई है, इससे महिला के हाथ को काटना पड़ सकता है।
इसी तरह दो बच्चे के सिर व चेहरे में गंभीर चोट आई है। जानकारी होने के बाद विधायक ब्यास कश्यप घायलों का हालचाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। साथ ही डॉक्टरों को बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए। जिला अस्पताल आरएमओ संदीप साहू ने बताया कि दो दर्जन लोग इलाज के लिए पहुंचे। हालांकि वर्तमान में सभी खतरे से बाहर है।

Hindi News / Janjgir Champa / जांजगीर में दर्दनाक हादसा! माजदा वाहन पलटने से बच्चे समेत 23 लोग घायल, पंच चुनाव जीतने पर पिकनिक जा रहे थे

ट्रेंडिंग वीडियो