Jammu kashmir : खूबसूरत गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी के लिए रही पर्यटकों की भीड़
Jammu kashmir : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल था, लेकिन उत्तरी कश्मीर के खूबसूरत गुलमर्ग में शुक्रवार को गोंडोला की सवारी के लिए पर्यटकों की अच्छी भीड़ देखी गई।
Jammu kashmir : पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों में डर का माहौल था, लेकिन उत्तरी कश्मीर के खूबसूरत गुलमर्ग में शुक्रवार को गोंडोला की सवारी के लिए पर्यटकों की अच्छी भीड़ देखी गई।
2/4
Jammu kashmir : हमले के बाद भी पर्यटकों ने कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर लौटना शुरू कर दिया है। गुलमर्ग में गोंडोला की सवारी के लिए लंबी कतारें देखी गईं।
3/4
गुलमर्ग के सहायक निदेशक पर्यटन ताहिर मोहिउद्दीन वानी के अनुसार पिछले दो दिन में रिसॉर्ट में ऑक्यूपेंसी पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और पर्यटकों का अच्छा आगमन हुआ है। बुधवार को 5,200 और गुरुवार को अनुमानित 5,500 गोंडोला राइड हुईं।
4/4
भले ही पर्यटकों में कुछ आशंका रही हो, लेकिन गुलमर्ग की प्राकृतिक सुंदरता और गोंडोला की सवारी का आकर्षण अभी भी बना हुआ है और पर्यटक बड़ी संख्या में यहां पहुंच रहे हैं।