scriptRajasthan News: मानसून से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में पूरा हो जाएगा 15KM का यह बाइपास प्रोजेक्ट | 75 percent work of National Highway-325 bypass in Jalore is complete | Patrika News
जालोर

Rajasthan News: मानसून से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में पूरा हो जाएगा 15KM का यह बाइपास प्रोजेक्ट

National Highway 325: बाइपास में पुल की ऊंचाई बढ़ाई गई है और यह रास्ता ट्रेफिक के लिए खुल जाने पर भविष्य में भारी बारिश के दौरान जवाई नदी में तेज प्रवाह पर भी रास्ता बंद नहीं होगा।

जालोरMar 02, 2025 / 02:27 pm

Rakesh Mishra

National Highway 325

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बालोतरा-जालोर-सांडेराव नेशनल हाईवे-325 से जुड़े जालोर नेशनल हाइवे बाइपास प्रोजेक्ट को तेजी प्रदान करते हुए मानसून सीजन से पहले पूरा करने की कवायद चल रही है। 15 किमी लंबे इस बाइपास प्रोजेक्ट का 75 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। अब मुख्य रूप से अधूरे रेलवे ओवरब्रिज और लेटा के पास जवाई नदी पुल के काम को पूरा किया जा रहा है। यह काम पूरा होने के साथ बाइपास ट्रेफिक के लिए खोल दिया जाएगा।
मानसून सीजन को शुरू होने में अभी 120 दिन बाकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि प्रयास है कि 4 माह में यह बकाया पूरा हो जाए। गौरतलब है भारी बारिश की स्थिति में जवाई नदी में पानी वेग से बहता है और कई बार तो पुराने पुल के ऊपर से पानी के बहाव से रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। बाइपास में पुल की ऊंचाई बढ़ाई गई है और यह रास्ता ट्रेफिक के लिए खुल जाने पर भविष्य में भारी बारिश के दौरान जवाई नदी में तेज प्रवाह पर भी रास्ता बंद नहीं होगा।

ये काम पूरे हो चुके

  • * 15 किमी बाइपास के हिस्से में से करीब 13 किमी तक डामर सड़क बन चुकी है।
  • * बिशनगढ़ रोड पर ग्रेनाइट इकाई के पास 1 किमी लंबे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य भी पूरा किया जा चुका है।
  • * रतनपुरा रोड पर अंडरब्रिज और ओवरब्रिज का काम पूरा कर लिया गया है।

ये अहम काम अभी बकाया

  • * धरड़ापावटी रोड और सामतीपुरा रोड पर अंडरपास और ओवरब्रिज का काम चल रहा है।
  • * बाइपास हिस्से में रेलवे क्रॉसिंग पर रेलवे ओवरब्रिज बनना है, पीलर बन चुके हैं, इस पर गार्डर लगाने का काम बाकी है।
  • * लेटा के पास जवाई नदी पर 256 मीटर मेजर ब्रिज पर गार्डर लगाए जा चुके, इस पुल के दोनों छोर को रोड से जोड़ने का काम बाकी।

इस तरह से मिलेगी राहत

  • * बाड़मेर-बालोतरा की तरफ से आवाजाही करने वाले उन वाहन चालकों के लिए बाइपास अहम होगा, जो सीधे आहोर होते हुए जोधपुर, पाली, जयपुर या भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर की तरफ आना या जाना चाहते हैं।
  • * औद्योगिक क्षेत्र प्रथम चरण और द्वितीय चरण से तृतीय चरण की तरफ आवाजाही के लिए भी बाइपास महत्वपूर्ण साबित होगा, लोडेड ट्रक टे्रलर बाइपास होते हुए लेटा जीएसएस के पास से गोल निंबड़ी होते हुए औद्योगिक क्षेत्र तृतीय चरण तक आवाजाही कर सकेंगे।

इसलिए अहम बाइपास प्रोजेक्ट

जालोर में ट्रेफिक लोड अधिक है। 1500 से अधिक ग्रेनाइट इकाइयां होने से ग्रेनाइट ब्लॉक से लदे ट्रेलर, ट्रक की आवाजाही अधिक हैं, जो वर्तमान में आबादी के बीच से गुजरते हैं। रोजाना 100 से अधिक ट्रक-ट्रेलर में तैयार ग्रेनाइट लोड होने के बाद देश की विभिन्न मंडियों तक पहुंचता है। वर्तमान में भारी वाहन आबादी के बीच से ही गुजरते हैं, जिससे हादसे की आशंका रहती है।
यह वीडियो भी देखें

इनका कहना

नेशनल हाइवे 325 के बाइपास प्रोजेक्ट के काम में संतोषजनक प्रगति है। महत्वपूर्ण कार्य पूरे कर लिए गए हैं। अब केवल पुल और सड़क के कुछ हिस्सों को जोडऩे का काम बाकी है, जिसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
इंद्रप्रकाश, एक्सईएन, पीडब्ल्यूडी (एनएच), बाड़मेर

Hindi News / Jalore / Rajasthan News: मानसून से पहले मिलेगी बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में पूरा हो जाएगा 15KM का यह बाइपास प्रोजेक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो