यहां पूरी रात बिताई अंधेरे में
कस्बे के गांधी चौक व आसपास क्षेत्र, मंगलपुरा, मीठाबास, मदागण बास, खींवज बास, मालियों का बास, कोरियाबास, आशापुरा तक, खटीकों का बास, मुख्य चौराहे, स्टेशन रोड आदि क्षेत्र में पूरी रात विद्युत आपूर्ति बंद ही रही। दोपहर बाद गुल हुई बिजली देर रात तक भी सुचारु नहीं होने से इन्वर्टर भी बंद हो गए। ऐसे में लोगों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी और परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार को दोपहर 12 बजे बाद डिस्कॉम व एफआरटी के कार्मिकों ने मशक्कत कर विद्युत आपूर्ति सुचारु की।
रीट अभ्यर्थी हुए परेशान, शिवालयों में छाया अंधकार
प्रदेशभर में 27 व 28 फरवरी को रीट की परीक्षा होने से पूरी रात विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण विशेष रूप से रीट अभ्यर्थियों को अध्ययन में खासी परेशानी हुई। गुरुवार को परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पूर्व संध्या पर अध्ययन नहीं कर सके। इसी प्रकार बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर कस्बे के शिव मंदिरों में पूरी रात धार्मिक अनुष्ठान हुए। इस दौरान अधिकांश शिव मंदिरों में विद्युत आपूर्ति पूरी रात बंद रही। श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में परेशानी हुई और मंदिरों पर लगी आकर्षक रोशनी भी बंद रहने से मंदिरों में अंधकार छाया रहा।