हैंडीक्राफ्ट शोरूम पर एसजीएसटी टीम का सर्वे, कागजात खंगाले
जैसलमेर के रिंग रोड स्थित एक हैंडीक्राफ्ट शोरूम पर स्टेट जीएसटी टीम की ओर से सर्वे की कार्यवाही की गई।
जैसलमेर के रिंग रोड स्थित एक हैंडीक्राफ्ट शोरूम पर स्टेट जीएसटी टीम की ओर से सर्वे की कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार एसजीएसटी जैसलमेर की अधिकारी पंकज पंवार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने शोरूम में सर्वे कार्य शुरू किया। सर्वे के तहत टीम के सदस्यों की तरफ से बिल्स आदि कागजातों को खंगाला जा रहा है। देर शाम तक एसजीएसटी की टीम का सर्वे जारी था। बताया जाता है कि शोरूम में विभिन्न सामान की बिक्री में जीएसटी की चोरी की शिकायतों के बाद वहां स्टेट जीएसटी की टीम सर्वे करने पहुंची। सर्वे के दौरान टीम ने किसी तरह की जानकारी देने से इनकार किया और माना जाता है कि सर्वे की कार्यवाही पूरी होने के बाद वास्तविकता सामने आ पाएगी। इस बीच स्टेट जीएसटी की सर्वे की कार्यवाही को लेकर शहर में चर्चाएं जोरों पर रही।
Hindi News / Jaisalmer / हैंडीक्राफ्ट शोरूम पर एसजीएसटी टीम का सर्वे, कागजात खंगाले