पोकरण: देश का पहला 90% ‘मेक इन राजस्थान’ सोलर प्लांट, केन्द्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने किया लोकार्पण
Country’s First 90% Make In Rajasthan Sloar Plant: इससे सालाना करीब 2490 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे प्रदेश के 5 लाख उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति की जा सकती है।
Rajasthan News: जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र के भिणाजपुरा गांव में गुरुवार को रिन्यू कंपनी के 975 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोकार्पण किया। यह देश का पहला ऐसा सोलर प्लांट है, जो पूरी तरह ‘मेक इन इंडिया’ है। इसमें लगे 100 प्रतिशत उपकरण (सोलर मॉड्यूल), सामान देश में बने हैं और इसमें भी 90 प्रतिशत हिस्सा जयपुर स्थित सेज की मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट में निर्मित किया है।
इस मौके पर जोशी ने कहा कि राजस्थान ने कड़ी धूप को हरित और स्वच्छ ऊर्जा में बदल दिया है। पहले सौर ऊर्जा में गुजरात आगे था, लेकिन अब राजस्थान भी सशक्त प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर और पोकरण जैसे सरहदी क्षेत्र अब सौर ऊर्जा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। सभी के सहयोग से राजस्थान को हरित और उज्ज्वल बनाएंगे, ताकि इसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जा सके। कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने भी संबोधन दिया।
पोकरण और भनियाना तहसील के कई गांवों में करीब 3500 एकड़ में प्लांट फैला है। रिन्यू कंपनी के सीईओ सुमंत सिन्हा ने कहा कि प्लांट केवल 15 माह में तैयार कर चालू कर दिया गया है। कंपनी प्रदेश के डिस्कॉम्स को 2.18 प्रति यूनिट दर पर सप्लाई करेगी। इसके लिए अनुबंध हो चुका है। इससे सालाना करीब 2490 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा। इससे प्रदेश के 5 लाख उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति की जा सकती है। यहां उत्पादित बिजली राजस्थान में ही आपूर्ति की जाएगी।
शॉर्ट सर्किट से आग, तुरंत पाया काबू
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच के पीछे कारपेट के नीचे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने रेत डालकर आग बुझाई।
3500 एकड़ में फैला प्लांट 100 प्रतिशत मेक इन इंडिया 90 प्रतिशत हिस्सा जयपुर स्थित सेज की मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट में निर्मित 2.18 रुपए प्रति यूनिट दर पर डिस्कॉस को होगी सप्लाई
2490 मिलियन यूनिट बिजली का सालाना उत्पादन 5 लाख उपभोक्तओं को होगी विद्युत आपूर्ति