scriptबांकना व सालमसागर में 351 किलो के राटे का चढ़ेेगा प्रसाद | Patrika News
जैसलमेर

बांकना व सालमसागर में 351 किलो के राटे का चढ़ेेगा प्रसाद

रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव के मौके पर 12 अप्रेल को मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।

जैसलमेरApr 09, 2025 / 08:24 pm

Deepak Vyas

jsm
रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव के मौके पर 12 अप्रेल को मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मंदिरों में रोटे का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। कस्बे के प्रसिद्ध बांकना हनुमान मंदिर व सालमसागर तालाब स्थित हनुमान मंदिर में 351-351 किलो आटे के रोटे का प्रसाद चढ़ाया जाएगा। इसके लिए हनुमान मंदिरों में गुरुवार को सुबह रोट तैयार कर उसे सेकने के लिए अंगारों में रखा जाएगा। गौरतलब है कि प्रतिवर्ष हनुमान जयंती के मौके पर सालमसागर तालाब स्थित हनुमान मंदिर, बांकना हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में रोटे का प्रसाद चढ़ाया जाता है। जिसके अंतर्गत विशेष कारीगरों की ओर से रोट तैयार किया जाता है।

एक हजार किलो का होगा चूरमे का प्रसाद

आटे के इतने बड़े रोट बनाने वाले विशेष कारीगर जगदीश जोशी ने बताया कि कस्बे के बांकना हनुमान मंदिर में चूरमे का प्रसाद तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 351 किलो आटे को 250 किलो दूध में गूंथकर रोट तैयार किया जाएगा। जिसे गुरुवार को सुबह सूती कपड़े व बारदाना में लपेटकर 30 हजार कंडों के अंगारे में रखा गया है, जो शुक्रवार को दोपहर तक सिक कर तैयार होगा और अंगारों से बाहर निकालकर उसका चूरमा तैयार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चूरमा बनाते समय इसमें 140 किलो शक्कर, 175 किलो घी, 70 किलो काजू, किशमिश, बादाम, इलायची डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे मिश्रण से करीब एक हजार किलो चूरमा तैयार होगा। इसी प्रकार सालमसागर तालाब स्थित हनुमान मंदिर में भी 351 किलो का रोट बनाया जाएगा। यहां भी करीब एक हजार किलो का चूरमा तैयार किया जाएगा, जिसे शनिवार की शाम श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।

रामचरित्रमानस का होगा पाठ

हनुमान मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। बांकना हनुमान मंदिर व सालमसागर तालाब पर स्थित हनुमान मंदिर के साथ ही सेलवी स्थित कदली वन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रम होंगे। संत ओम महाराज व बालसंत वेदप्रकाश ने बताया कि सेलवी स्थित हनुमान मंदिर में शुक्रवार को सुबह 10 बजे रामचरित्रमानस का पाठ शुरू होगा। शनिवार को सुबह 9 बजे रामचरित्रमानस पाठ की पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12 बजे आरती की जाएगी। दोपहर 1 बजे बाद प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार कस्बे के महारथी मारुति सेवा सदन आश्रम के अंजनी माता मंदिर में शनिवार शाम सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। इसके बाद हनुमान चालीसा व आरती की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / बांकना व सालमसागर में 351 किलो के राटे का चढ़ेेगा प्रसाद

ट्रेंडिंग वीडियो