scriptअलग-अलग कारणों से उपखंड क्षेत्र से अधिकारियों की हो रही रवानगी | Patrika News
जैसलमेर

अलग-अलग कारणों से उपखंड क्षेत्र से अधिकारियों की हो रही रवानगी

जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र में अलग-अलग कारणों से अधिकारियों की रवानगी हो रही है।

जैसलमेरApr 10, 2025 / 08:50 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ उपखंड क्षेत्र में अलग-अलग कारणों से अधिकारियों की रवानगी हो रही है। पूर्व में फतेहगढ़ के तहसीलदार रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़े थे, एक दिन पहले बुधवार को फतेहगढ़ के उपखंड अधिकारी को पेपर लीक प्रकरण में एसओजी ने दस्तयाब कर लिया और इसकी अगली कड़ी में फतेहगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी को सरकार ने एपीओ कर दिया है। लोगों के बीच फतेहगढ़ क्षेत्र के अधिकारियों की एक के बाद एक कमी आना भी चर्चा का विषय बन गया है। गत बुधवार को ही पंचायत समिति फतेहगढ़ के विकास अधिकारी कैलाश कुमार एपीओ किए जाने के आदेश सामने आए। उन्हें तत्काल प्रभाव से आदेशों की प्रतीक्षा में किया जाकर उनका मुख्यालय पंचायतीराज विभाग, जयपुर किया गया। उन्हें अपनी उपस्थिति आदेशों की प्रतीक्षा में मुख्यालय पंचायती राज विभाग, जयपुर में देने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि बुधवार दिन में जयपुर से आई एसओजी की टीम ने फतेहगढ़ एसडीएम हनुमानाराम को दस्तयाब किया और अपने साथ जयपुर ले गई। उन पर डमी अभ्यर्थी के रूप में पेपर देने का आरोप है। इससे पहले इसी वर्ष फरवरी माह में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर स्पेशल यूनिट द्वितीय ने जिले में कार्यरत भणियाणा तहसीलदार सुमित्रा चौधरी के साथ फतेहगढ़ तहसीलदार शिवप्रकाश शर्मा को 15 लाख रुपए की रिश्वत के मामले में पकड़ा था।

Hindi News / Jaisalmer / अलग-अलग कारणों से उपखंड क्षेत्र से अधिकारियों की हो रही रवानगी

ट्रेंडिंग वीडियो