scriptसीएमएचओ आते ही दुकानें बंद कर भागे झोला छाप… | As soon as CMHO arrived, the quacks ran away... | Patrika News
जैसलमेर

सीएमएचओ आते ही दुकानें बंद कर भागे झोला छाप…

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंगलवार को जब क्षेत्र के बांधेवा गांव पहुंचे तो कुछ झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर भाग गए।

जैसलमेरFeb 25, 2025 / 08:31 pm

Deepak Vyas

jsm
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंगलवार को जब क्षेत्र के बांधेवा गांव पहुंचे तो कुछ झोलाछाप अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेन्द्रकुमार पालीवाल मंगलवार दोपहर बाद अचानक बांधेवा गांव पहुंचे। उनके पहुंचने की सूचना से झोला छापों में हड़कंप मच गया। सीएमएचओ कार्रवाई के लिए उनकी दुकानों की तरफ बढ़े, लेकिन वे अपनी दुकानें बंद कर भाग गए। इसके बाद उन्होंने बांधेवा गांव के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर यहां मरीजों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं, सेवाओं आदि के बारे में जानकारी ली। साथ ही उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मुहैया करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि नीम हकीमों के विरुद्ध मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिले भर में यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं हो। इसी तरह सीएमएचओ डॉ.पालीवाल ने गत दिनों बजट में क्षेत्र के करणीनगर गांव में उपस्वास्थ्य केन्द्र की घोषणा पर वहां पहुंचकर जमीन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि करणीनगर में उपस्वास्थ्य केन्द्र शुरू करने एवं भवन निर्माण के लिए भूमि अपने कब्जे में लेने की कवायद शुरू कर दी गई है।

संबंधित खबरें

Hindi News / Jaisalmer / सीएमएचओ आते ही दुकानें बंद कर भागे झोला छाप…

ट्रेंडिंग वीडियो