सम्पर्क सभा में जवानों की समस्याएं सुनीं
निरीक्षण के बाद सम्पर्क सभा आयोजित की गई, जिसमें जिले में तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों की समस्याएं सुनी गईं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान महानिरीक्षक पुलिस ने जवानों को कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि को गौरवमयी बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है और इसके लिए ईमानदारी और सतर्कता से ड्यूटी निभाना जरूरी है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर कैलाशदान जुगतावत, एएसपी पोकरण प्रवीण कुमार, वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा, भवानीसिंह, गजेंद्रसिंह चंपावत, अमरसिंह मीणा, आरआई सुमरेदान निपु और जिले के सभी थानाधिकारी मौजूद रहे।सीएलजी सदस्यों व अधिकारियों संग बैठक
महानिरीक्षक पुलिस ने सीएलजी सदस्यों, गणमान्य नागरिकों और आमजन से बैठक कर जिले में कानून व्यवस्था और पुलिस की भूमिका पर चर्चा की। इसके बाद उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष, अभय कमांड सेंटर और एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया।महानिरीक्षक पुलिस ने जिला पुलिस की कार्यशैली की सराहना की और आवश्यक सुधारों के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक पुलिसिंग के साथ-साथ आमजन से संवाद बनाए रखना भी जरूरी है ताकि अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके।