पहली पारी: कतार में परीक्षार्थी, कुछ उत्साहित तो कुछ में घबराहट
सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतारें लग गईं। हाथ में प्रवेश पत्र और आधार कार्ड लिए कुछ परीक्षार्थी उत्साहित तो कुछ घबराए हुए दिखे। कुछ एकांत में ईश्वर का स्मरण कर रहे थे तो कुछ दोस्तों से महत्वूपर्ण सवालों पर चर्चा कर रहे थे। सुबह 9 बजे जैसे ही परीक्षा केंद्रों के गेट बंद होने लगे तो कई अभ्यर्थी भागते-दौड़ते नजर आए। गेट बंद होने के बाद किसी को भी भीतर नहीं जाने दिया। परीक्षा से वंचित एक युवती को जब तय समय के बाद भीतर आने से रोका गया तो वह रोते हुए बताया कि वह परीक्षा केन्द्र के पास ही पढ़ रही थी। बस कुछ ही देर हुई है, अब उसे भीतर नहीं जाने दे रहे। पहली पारी में 13 परीक्षा केंद्रों में आयोजित रीट परीक्षा में कुल 3524 परीक्षार्थियों में से 3287 ने परीक्षा दी और 237 अनुपस्थित रहे। इस तरह 93.27 प्रतिशत उपस्थिति रही।परीक्षा केंद्रों के बाहर बेचैन परिजन, पुलिस की सख्ती
सुबह 10 बजे परीक्षा शुरू होते ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के माता-पिता और रिश्तेदार बाहर बेसब्री से परीक्षा संपन्न होने का इंतजार कर रहे थे। एक अभिभावक रुघनाथराम ने कहा कि उसका बेटा पहली बार इतना बड़ा एग्जाम दे रहा है, भगवान करे उसका पेपर अच्छा जाए।दूसरी पारी: दोपहर में फिर हलचल, 93.60 प्रतिशत रही उपस्थिति
पहली पारी खत्म होते ही परीक्षा केंद्रों के बाहर से भीड़ छंटी, लेकिन कुछ ही देर में लेवल-2 की परीक्षा के लिए नए अभ्यर्थी केंद्रों पर जुटने लगे। दोपहर 2 बजे तक परीक्षा केंद्रों में फिर से सख्ती के साथ प्रवेश दिए जाने की प्रक्रिया चली। दूसरी पारी में 10 परीक्षा केंद्रों पर 2389 परीक्षार्थियों में से 2236 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान 153 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुल उपस्थिति प्रतिशत 93.6 रहा। शाम साढ़े पांच बजे जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, अभ्यर्थी केंद्रों से बाहर आते ही प्रश्नों के उत्तरों पर चर्चा में जुट गए। कोई आत्मविश्वास से भरा था, तो किसी के चेहरे पर उलझन थी। छात्रा संगीता व आंकाक्षा ने बताया कि पेपर का स्तर ठीक था, कुछ सवाल मुश्किल जरूर थे।आज फिर परीक्षा, प्रशासन अलर्ट
शुक्रवार को सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल-2 की परीक्षा होगी। इस दौरान परीक्षार्थियों के लिए पेयजल, चिकित्सा और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सुविधा और परीक्षा नियंत्रण कक्ष भी तैयार रहेगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2 पुरुष, 2 महिला पुलिसकर्मी और 2 होमगार्ड तैनात रहेंगे। रीट-2024 को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए जैसलमेर प्रशासन ने सुरक्षा, तकनीक और प्रशासनिक निगरानी का त्रिस्तरीय सिस्टम लागू किया है।परीक्षार्थियों को इन पर ध्यान देना जरूरी
-परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले बायोमेट्रिक व फेस रेकग्निशन सत्यापन अनिवार्य किया गया है।-परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड की छाया प्रति लानी होगी।
-परीक्षा के दौरान मोबाइल, स्मार्ट वॉच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।