scriptCM की सुरक्षा में ‘शहीद’ हुए ASI की पत्नी का सरकार पर आरोप, बोलीं- ‘3 मांगों में नहीं की एक भी पूरी | Wife of ASI Surendra Singh who was martyred in CM Bhajanlal convoy again made allegations | Patrika News
जयपुर

CM की सुरक्षा में ‘शहीद’ हुए ASI की पत्नी का सरकार पर आरोप, बोलीं- ‘3 मांगों में नहीं की एक भी पूरी

ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

जयपुरApr 01, 2025 / 12:26 pm

Nirmal Pareek

Wife of ASI Surendra Singh
ASI Surendra Singh: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए हादसे में जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र सिंह का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। ASI की पत्नी ने अब सरकार पर बड़े सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अब तक उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से कोई सहायता नहीं मिली और जो भी राशि दी गई, वह उनके पति के वेतन से तय नियमों के तहत मिली है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी सरकार की ओर से दी गई सहायता पर सवाल उठाते हुए कह रही हैं कि जो भी सहायता राशि मिली, वह उनके पति के वेतन से कटौती और अन्य विभागीय लाभों के तहत थी। उन्होंने एक लेटर दिखाते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री सहायता का कॉलम खाली है, तो मुख्यमंत्री अपना नाम क्यों ले रहे हैं कि उन्होंने कोई सहायता दी?
उन्होंने कहा कि मीडिया में गलत तरीके से प्रचार किया जा रहा है कि हमें सरकार की ओर से विशेष आर्थिक मदद मिली है, जबकि ऐसा नहीं है। हांलाकि राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हमारी 3 मांगों में से एक भी पूरी नहीं हुई

ASI सुरेंद्र सिंह की पत्नी ने कहा कि सरकार के सामने उन्होंने तीन प्रमुख मांगें रखी थीं, लेकिन अब तक एक भी पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पहले तो उनके बेटे को अनुकंपात्मक नौकरी मिले, दूसरी मांग- नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति दी जाए (क्योंकि उनके पति L-11 ग्रेड में थे) और तीसरी मांग- परिवार की अन्य मांगों पर विचार किया जाए।
उनका कहना है कि सरकार से बार-बार आग्रह करने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

यह भी पढ़ें

CM भजनलाल की सुरक्षा में ‘शहीद’ को मिला सम्मान, ASI के परिजनों को मिली 2.17 करोड़ की सहायता राशि

सरकार ने दी थी 2.17 करोड़ की सहायता

गौरतलब है कि राजस्थान सरकार ने पहले ही घोषणा की थी कि ASI सुरेंद्र सिंह के परिवार को 2.17 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। इस पर परिवार ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद संदेश भी भेजा था। बता दें, जयपुर में राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में हादसे के दौरान ASI सुरेंद्र सिंह शहीद हो गए थे।

यहां देखें वीडियो-

Hindi News / Jaipur / CM की सुरक्षा में ‘शहीद’ हुए ASI की पत्नी का सरकार पर आरोप, बोलीं- ‘3 मांगों में नहीं की एक भी पूरी

ट्रेंडिंग वीडियो