scriptWeather changed in Rajasthan : पलटा मौसम, चमकी बिजली, बारिश शुरू, ठंडक बढ़ी | Weather changed in Rajasthan, lightning flashed, rain started in many places, cold increased due to drizzle since late night | Patrika News
जयपुर

Weather changed in Rajasthan : पलटा मौसम, चमकी बिजली, बारिश शुरू, ठंडक बढ़ी

Weather Update Today : मौसम विज्ञान केन्द्र, जयुपर ने चेतावनी जारी की है कि राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 फरवरी से एक मार्च के दौरान पश्चिमी एवं उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है।

जयपुरFeb 27, 2025 / 11:01 am

rajesh dixit

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update

जयपुर। राजस्थान में अचानक से मौसम ने पलटी ली है। कुछ इलाकों में आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं कहीं-कहीं बारिश के भी समाचार मिले हैं।
राजस्थान के गंगानगर जिले में लाधूवाला गांव सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात से ही रुक-रुक कर रिमझिम बरसात का दौर जारी। आसमान पर घने काले बादल छाए हुए हैं। रात में भी बादल गरज रहे थे व बिजली चमक रही थी। आज सुबह से रुक रुक कर रिमझिम बरसात हो रही है।
इधर जयपुर में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। इससे मौसम में ठंडक बढ गई है।

हनुमानगढ़ में देर रात से बारिश जारी

हनुमानगढ़ जिले में डबलीराठान में आधी रात बाद से लेकर तडक़े चार बजे बाद तक मेघ गर्जना के साथ रुक-रुक हुई तेज एवं हल्की बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Panchayat Elections : अब तीन संतान होने पर भी लड़ सकेंगे पंचायत चुनाव

मौसम विज्ञान केन्द्र,जयपुर ने दी यह चेतावनी

मौसम विज्ञान केन्द्र, जयुपर ने चेतावनी जारी की है कि राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 27 फरवरी से एक मार्च के दौरान पश्चिमी एवं उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की भी संभावना है। इसके अलावा राज्य के शेष भागों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें

Mandi News : कृषि उपज मंडी में 8 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से होंगे विकास कार्य

Hindi News / Jaipur / Weather changed in Rajasthan : पलटा मौसम, चमकी बिजली, बारिश शुरू, ठंडक बढ़ी

ट्रेंडिंग वीडियो