Rajasthan Accident: राजस्थान में खेलते-खेलते आई मौत… हूपर ने छीन ली मासूम की सांसें
Accident in Dumping Yard: पुलिस ने बताया कि हादसे में डंपिंग यार्ड में काम करने वाले हेल्पर झाबुआ मध्यप्रदेश निवासी टीमू डामोर की बेटी सोहिला की मौत हो गई।
Jaipur Accident: राजस्थान के जयपुर के टोंक रोड स्थित बबाला पुलिया के डपिंग यार्ड के पास हूपर के नीचे आने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। सूचना पर मालपुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने हूपर चालक रमेश डामोर को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में वहां काम करने वाले हेल्पर झाबुआ मध्यप्रदेश निवासी टीमू डामोर की बेटी सोहिला की मौत हो गई। थानाप्रभारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि बबाला पुलिया के पास डपिंग यार्ड है। नगर निगम के वाहन वहां पार्किंग में खड़े होते हैं। डंपिंग यार्ड में ही चालक व हेल्पर के घर भी बने हुए हैं। इस कारण उनके बच्चे वहीं आस-पास व हूपर के बीच खेलते रहते हैं। टीमू डामोर के परिवार के सदस्य आठ माह से इन हूपर पर हेल्पर है।
यह वीडियो भी देखें
पल भर में सब खत्म
झाबुआ निवासी चालक रमेश डामोर कचरे से भरा हूपर लेकर आया और पार्किंग में खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद हूपर खाली करने के लिए ले जा रहा था। बालिका कचरा डिपो के पास ही खेल रही थी। हूपर पीछे लेते समय बालिका चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।