REET Exam: 2 दिवसीय रीट का महाकुंभ खत्म, लेट होने से टूटे कई परीक्षार्थियों के सपने, आंखों से निकले आंसू
Rajasthan REET Exam: रीट कार्यालय में बनाए गए वॉर रूम से बोर्ड प्रशासन पूरे राजस्थान के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से निगरानी रख रहा है।
Rajasthan Teacher Eligibility Test 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 सम्पन्न हो गई। 28 फरवरी को तृतीय पारी में लेवल-2 के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। इससे पहले गुरुवार को दो पारियों में एग्जाम हुआ था।
तीसरी पारी की परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जो कि दोपहर को 12.30 बजे तक चली। परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। वहीं 9 बजते ही परीक्षा केंद्रों के प्रवेश गेट को बंद कर दिया गया। वहीं आज भी कई परीक्षार्थी केंद्रों पर 9 बजे के बाद पहुंचे। वे मिन्नतें करते रहे, लेकिन उनको प्रवेश नहीं दिया गया।
वहीं दूसरी तरफ उदयपुर के चेतक सर्किल स्थित रेजिडेंसी स्कूल में 1 मिनट लेट होने के चलते कुछ परीथार्थियों को प्रवेश करने से रोक दिया गया। ऐसे में परीथार्थियों और अभिभावकों ने केंद्र के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया। हालांकि इनको प्रवेश नहीं दिया गया। वहीं यूपी से परीक्षा देने आई एक छात्रा प्रवेश नहीं मिलने के चलते रोने लगी। गौरतलब है कि गुरुवार को कुछ अभ्यर्थी देरी से पहुंचे और बाद में दरवाजा खोलने के लिए मिन्नतें करने लगे, लेकिन परीक्षा केंद्र प्रभारियों ने नियमों का हवाला देकर दरवाजा नहीं खोला।
प्रशासन दिखा चाक-चौबंद
इससे पहले गुरुवार को पहले दिन की दोनों पारियों में पूरे राजस्थान में परीक्षा व्यवस्था शांतिपूर्ण रही। बोर्ड प्रशासन ने पूरा दिन प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी एवं अन्य माध्यमों से नजर बनाए रखी। प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद रहा।
बोर्ड ने परीक्षा में पहली बार फेस रिकॉग्नाइजेशन तकनीक का उपयोग किया। सभी जगह नकल एवं फर्जी परीक्षार्थियों पर नकल के लिए फेस रिकॉग्नाइजेशन, बायोमैट्रिक तकनीक का उपयोग किया गया। कहीं से भी किसी तरह के नकल या फर्जीवाड़े की शिकायत नहीं मिली है।
आज एक पारी में परीक्षा
बोर्ड के प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा एवं सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने गुरुवार सुबह से ही परीक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखी थी। रीट कार्यालय में बनाए गए वॉर रूम से बोर्ड प्रशासन ने पूरे राजस्थान के परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी एवं जिला प्रशासन के माध्यम से निगरानी रखी। सभी जगह व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई। कहीं किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिली है। पहले दिन दो पारियों में परीक्षा आयोजित की गई थी।
यह वीडियो भी देखें
शर्मा ने बताया कि पहले दिन की दो पारियों में सम्पन्न हुई। ओएमआर शीट संग्रहण केन्द्रों से रीट ऑफिस में पहुंचना शुरू हो गईं। इन्हें पुलिस पहरे के बीच में कड़ी सुरक्षा में सीसीटीवी की निगरानी में रीट ऑफिस में सुरक्षित रखवाया जा रहा है। बोर्ड से जारी सूची के अनुसार प्रथम पारी में 406953 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 54185 अनुपिस्थत रहे। इसी प्रकार दूसरी पारी में 526742 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 47761 अनुपिस्थत रहे।