scriptगहलोत सरकार के कार्यकाल में बने इन 6 जिलों को खुद कांग्रेस ने ही नकार दिया, जानिए पीछे की वजह | Patrika News
जयपुर

गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने इन 6 जिलों को खुद कांग्रेस ने ही नकार दिया, जानिए पीछे की वजह

राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में नई जिला कांग्रेस कमेटियों की सूची जारी की है। इसका प्रस्ताव पूर्व में प्रदेश कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा था।

जयपुरApr 06, 2025 / 04:11 pm

Kamlesh Sharma

Former CM Ashok Gehlot

पूर्व सीएम अशोक गहलोत; फाइल फोटो

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में नई जिला कांग्रेस कमेटियों की सूची जारी की है। इसका प्रस्ताव पूर्व में प्रदेश कांग्रेस की ओर से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा था। कमेटी ने प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। पहले संगठन के 40 जिले, थे उनकी संख्या 50 हो गई है। माना जा रहा है कि कांग्रेस संगठन के 10 नए जिलों में इसी माह जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हो जाएगी।
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने 17 जिलों में से जिन 8 जिलों को भजनलाल सरकार ने बरकरार रखा था, उन सबको कांग्रेस ने संगठन का जिला बनाया है। नई जिला कांग्रेस कमेटी में कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, डीग, ब्यावर, डीडवाना-कुचामन, फलोदी, बालोतरा और सलूम्बर शामिल हैं।
ये 8 नई जिला कांग्रेस कमेटी नए प्रशासनिक जिलों के आधार पर गठित की गई हैं। इनके अलावा सीकर से नीमकाथाना को अलग कर संगठन के हिसाब से नया जिला बनाया है। भीलवाड़ा जिले से भी भीलवाड़ा शहर अलग जिला बनाया गया है।
यह भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान पर गहलोत का तंज, बोले- जितना प्रचार हुआ, उतना निवेश नहीं आया; यूथ कांग्रेस के जॉब फेयर को सराहा

जोधपुर शहर उत्तर और जोधपुर शहर दक्षिण का विलय करके जोधपुर शहर जिला बना दिया। खत्म किए गए नए जिलों में कांग्रेस संगठन ने केवल नीमकाथाना, जोधपुर ग्रामीण, जयपुर ग्रामीण को ही बरकरार रखा है।
जयपुर ग्रामीण को विभाजित किया गया है। अब जयपुर ग्रामीण ईस्ट और जयपुर ग्रामीण वेस्ट कांग्रेस के जिले होंगे। कांग्रेस संगठन ने भी दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, गंगापुर सिटी, अनूपगढ़, सांचौर को संगठन का जिला नहीं बनाया है।
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इन जिलों को खत्म कर दिया था। पार्टी के फैसले पर राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कांग्रेस संगठन में 50 जिले बनाए जाने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार के कार्यकाल में बने इन 6 जिलों को खुद कांग्रेस ने ही नकार दिया, जानिए पीछे की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो