ऐसे दिया वारदात को अंजाम
19 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे पांच महिलाएं नया बस स्टैंड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में आईं। उन्होंने दुकानदार धीरज सोनी को बातों में उलझा लिया और इसी दौरान दो महिलाओं ने लगभग 5 लाख रुपए कीमत की 30 ग्राम सोने की बालियां और 20 ग्राम सोने की चेन चोरी कर ली। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता महिलाएं मौके से फरार हो चुकी थीं।
19 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे पांच महिलाएं नया बस स्टैंड स्थित एक ज्वेलरी दुकान में आईं। उन्होंने दुकानदार धीरज सोनी को बातों में उलझा लिया और इसी दौरान दो महिलाओं ने लगभग 5 लाख रुपए कीमत की 30 ग्राम सोने की बालियां और 20 ग्राम सोने की चेन चोरी कर ली। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता महिलाएं मौके से फरार हो चुकी थीं।
सीसीटीवी फुटेज बना सबसे बड़ा सुराग
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी शालिनी राज और डीएसपी कृतिका यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। टीम ने तेजी से काम करते हुए संदिग्धों की पहचान की और आरोपी पिंकी देवी पत्नी राकेश बावरिया (30) निवासी मोतीसिंह की ढाणी, थाना बानसूर व राम भतेरी उर्फ भारती पत्नी मोनू बावरिया (26) निवासी मोतीसिंह की ढाणी, थाना बानसूर को गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल ओमप्रकाश ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर एएसपी शालिनी राज और डीएसपी कृतिका यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी विक्रांत शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का बारीकी से विश्लेषण किया। टीम ने तेजी से काम करते हुए संदिग्धों की पहचान की और आरोपी पिंकी देवी पत्नी राकेश बावरिया (30) निवासी मोतीसिंह की ढाणी, थाना बानसूर व राम भतेरी उर्फ भारती पत्नी मोनू बावरिया (26) निवासी मोतीसिंह की ढाणी, थाना बानसूर को गिरफ्तार कर लिया। कांस्टेबल ओमप्रकाश ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संगठित गिरोह की सदस्य हो सकती है आरोपी पुलिस को शक है कि ये महिलाएं किसी बड़े चोरी गिरोह का हिस्सा हो सकती हैं जो दुकानों को निशाना बनाता है। आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है और अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना जताई जा रही है। पुलिस चोरी गए गहनों की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।