पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने शव की पहचान होने के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एफएसएल और एमओबी टीम को जयपुर से बुलाकर साक्ष्य जुटाए। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और तीन घंटे तक चौमूं उपजिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया। गोविंदगढ़ डीएसपी राजेश जांगिड़ और थाना प्रभारी नरेश कंवर ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।
परिजनों के अनुसार, मृतक सात दिन पहले फागी जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन इसके बाद उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। मृतक के बेटे सूरजमल सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता को प्रॉपर्टी के रुपए लेने के लिए फागी जाना था और वह कुछ पार्टनरों से परेशान थे। पुलिस ने शंका के आधार पर एक आरोपी को डिटेन किया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।