scriptविधानसभा के बाहर चली ‘सांकेतिक विधानसभा’, कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन; घनश्याम मेहर बने स्पीकर…पूछे सवाल | Symbolic assembly was held outside Rajasthan assembly Congress staged a unique protest | Patrika News
जयपुर

विधानसभा के बाहर चली ‘सांकेतिक विधानसभा’, कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन; घनश्याम मेहर बने स्पीकर…पूछे सवाल

Deadlock in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने अनोखा तरीका अपनाते हुए सड़क पर समानांतर विधानसभा (मॉक असेम्बली) लगा दी।

जयपुरFeb 27, 2025 / 01:08 pm

Nirmal Pareek

Symbolic assembly in Rajasthan
Deadlock in Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने अनोखा तरीका अपनाते हुए सड़क पर समानांतर विधानसभा (मॉक असेम्बली) लगा दी। इस अस्थायी सदन में विधायक घनश्याम मेहर को ‘स्पीकर’ बनाया गया, जहां कांग्रेस विधायकों ने सवाल पूछे, दलीलें दीं और हंगामा भी किया।

संबंधित खबरें

दरअसल, विधानसभा के भीतर बजट अभिभाषण पर वाद-विवाद का अंतिम दिन था, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने कार्यवाही का बहिष्कार कर सड़क पर ही अपनी विधानसभा लगा ली। कांग्रेस नेता रफीक खान, मनीष यादव, इंदिरा मीणा सहित अन्य विधायकों ने सरकार पर तीखे सवाल दागे, जबकि घनश्याम मेहर ने स्पीकर की भूमिका निभाई।

अंदर बजट बहस, बाहर कांग्रेस का धरना

गुरुवार को विधानसभा में डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट बहस पर जवाब देंगी। इस दौरान कई घोषणाएं भी होने की संभावना है। वहीं, गतिरोध के चलते कांग्रेस के विधायक विधानसभा के बाहर धरना दे रहे हैं। इसिलए कांग्रेस विधायकों की गैरमौजूदगी में बहस फीकी पड़ सकती है। इसके अलावा गतिरोध के चलते बजट बहस में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का भाषण अभी भी अधर में लटका हुआ है। यदि गतिरोध नहीं टूटा तो बजट बहस में उनकी बात नहीं सुनी जा सकेगी।
वहीं, कांग्रेस का आरोप है कि सरकार खुद नहीं चाहती कि सदन चले। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम इंदिरा गांधी पर मंत्री की टिप्पणी को सदन की कार्यवाही से हटाने और मंत्री से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, सरकार जिद पर अड़ी हुई है। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होंगी, हमारा धरना जारी रहेगा।

‘सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ विरोध’

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और विपक्ष की बात सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा खुद स्पीकर के घर जाकर खेद जताने की बात कह चुके हैं, तब भी सरकार गतिरोध खत्म करने के लिए तैयार नहीं है।

यहां देखें वीडियो-

क्या है विवाद की जड़?

गौरतलब है कि 21 फरवरी को विधानसभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने इंदिरा गांधी पर एक टिप्पणी की, जिसे कांग्रेस ने अपमानजनक बताया। इस बयान के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा किया और स्पीकर की टेबल तक पहुंच गए। इसके बाद स्पीकर ने कांग्रेस के छह विधायकों को निलंबित कर दिया, जिनमें गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, हाकम अली खान और संजय कुमार शामिल थे।

Hindi News / Jaipur / विधानसभा के बाहर चली ‘सांकेतिक विधानसभा’, कांग्रेस ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन; घनश्याम मेहर बने स्पीकर…पूछे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो