विधानसभा में सांगानेर रेप केस पर हंगामा, जूली बोले- ‘CM के क्षेत्र में अपराध बेलगाम, बाकी प्रदेश का क्या होगा?’; मंत्री को पड़ी फटकार
Rajasthan Budget Session 2025: राजधानी जयपुर के सांगानेर में दलित महिला से पुलिसकर्मी द्वारा रेप के मामले को लेकर मंगलवार को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ।
Rajasthan Assembly Budget Session 2025: राजधानी जयपुर के सांगानेर में दलित महिला से पुलिसकर्मी द्वारा रेप के मामले को लेकर मंगलवार को विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज है, रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में अपराध बेलगाम है, तो बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा?
दरअसल, शून्यकाल के दौरान कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा ने बूंदी में हुए रेप और मर्डर का मामला उठाया। इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सांगानेर में दलित महिला से पुलिसकर्मी द्वारा रेप का मुद्दा सदन में जोरदार तरीके से उठाया। टीकाराम जूली ने कहा कि जब राजधानी जयपुर में ही अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे होगी? जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो प्रदेश में कानून व्यवस्था की क्या हालत होगी?
टीकाराम जूली अपनी बात आगे बढ़ा रहे थे, तभी सरकार ने उनका माइक बंद करवा दिया। इस पर कांग्रेस विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई और सरकार पर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया।
मंत्री ने सदन में दिया ये जवाब
इस मुद्दे पर सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
बता दें, इस घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भजनलाल सरकार पर निशाना साधा। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांगानेर जैसी घटनाएं सरकार की नाकामी को दर्शाती हैं।
यहां देखें वीडियो-
क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि यह घटना 8 मार्च, महिला दिवस के दिन जयपुर के सांगानेर क्षेत्र की है, जोकि सीएम भजनलाल का विधानसभा क्षेत्र भी है। आरोपी कांस्टेबल भागाराम एक गर्भवती दलित महिला का बयान दर्ज करने के बहाने उसे घर से ले गया। महिला का तीन साल का बेटा भी साथ था। आरोपी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरदस्ती की। महिला के पति ने पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद कांस्टेबल को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया गया।
मंत्री को स्पीकर की फटकार
इधऱ, विधानसभा में प्रश्नकाल खत्म होते ही जैसे ही स्पीकर शून्यकाल के कामकाज पर बोलने वालों का समय निर्धारण करने खड़े हुए, इस दौरान जब एक मंत्री सदन से जाने लगे, तो स्पीकर वासुदेव देवनानी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि मैं दस बार कह चुका हूं, प्रमुख लोग ही चल पड़ेंगे क्या?
Hindi News / Jaipur / विधानसभा में सांगानेर रेप केस पर हंगामा, जूली बोले- ‘CM के क्षेत्र में अपराध बेलगाम, बाकी प्रदेश का क्या होगा?’; मंत्री को पड़ी फटकार