Rajasthan Assembly Budget Session 2025: विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को सदन में बारां जिले में फर्जी पट्टा घोटाले पर जमकर बहस हुई। इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जाते-जाते रेवड़ियां बांट गई और फर्जी पट्टे जारी किए गए।
कंवरलाल मीणा ने कहा कि इस घोटाले में पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का भी नाम सामने आया है। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि जो सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम सदन में नहीं लिया जा सकता। इस पर भाजपा विधायक भड़क गए और कहा कि एफआईआर (FIR) में नाम है, तो सदन में क्यों नहीं लिया जा सकता?
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक के बीच गर्मागर्म बहस के बीच विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्पीकर ने कंवरलाल मीणा को टोका और पूर्व मंत्री का नाम नहीं लेने की हिदायत दी। हालांकि, भाजपा विधायक ने इस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इस मुकदमे में बाकी लोगों के नाम लिए जा सकते हैं, तो एक नाम क्यों हटाया जा रहा है?
बारां में फर्जी पट्टों का बड़ा घोटाला
बता दें, शुक्रवार को विधानसभा में बारां नगर परिषद में जारी किए गए फर्जी पट्टों का मुद्दा भी उठा। भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने आरोप लगाया कि नगर परिषद ने सदन के पटल पर गलत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है और इसमें कई प्रभावशाली लोगों के नाम सामने आ रहे हैं।
इस पर शहरी विकास मंत्री (UDH) झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए बताया कि 2021 से 2024 तक कुल 1,448 पट्टे जारी किए गए। मंत्री ने स्पष्ट किया कि फर्जी पट्टे पाए जाने पर उन्हें निरस्त कर दिया गया है और इसकी सार्वजनिक सूचना भी समाचार पत्रों में दी गई थी।
झाबर सिंह खर्रा ने यह भी कहा कि इस घोटाले में लिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अगर कोई निरस्त पट्टा दोबारा बेचा गया या उस पर निर्माण हुआ, तो उसकी भी जांच कराई जाएगी।
यहां देखें वीडियो-
MLA बोले- सरकार गलत जानकारी दे रही
भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा ने सरकार पर गलत जवाब देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों पर क्या कार्रवाई की जाएगी? इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दोहराया कि फर्जी पट्टे जारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पूरे प्रखंड में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।