Rising Rajasthan on CM Bhajanlal: राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के अवसर पर जयपुर के एक होटल में राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ कई मंत्रियों ने शिरकत की। इस अवसर पर सीएम ने राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में हुए महत्वपूर्ण समझौतों, भावी निवेश योजनाओं, प्रमुख नीतिगत निर्णयों को लेकर जानकारी दी। गौरतलब है कि पिछले साल 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं निवेशकों से कहना चाहता हूं कि आप उन परेशानियों को भी हमें बताएं, जिनका सामना आपको करना पड़ता है। हॉल के बाहर एक टेबल आपको एक पेपर मिलेगा। इसमें आप अपनी समस्याएं लिखकर हमें बताएं। इन पेपर्स को मैं खुद देखूंगा।
हम सभी का स्वागत करते हैं- सीएम
उन्होंने कहा कि कई निवेशक तो ऐसे हैं, जिन्हें हम फोन कर रहे हैं तो फोन नहीं उठा रहे हैं। ईमेल कर रहे हैं तो उसका जवाब नहीं दे रहे हैं। हम तो सभी का स्वागत कर रहे हैं, लेकिन लोग जवाब नहीं दे रहे हैं। इससे उनका भी समय खराब हो रहा है और हमारा भी समय खराब होता है। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाएगा और उनकी सूची तैयार की जाएगी। अगर ऐसे लोगों के दोबारा एमओयू के लिए नाम आए तो ध्यान रखा जाएगा।
CM भजनलाल ने लॉन्च की 3 पॉलिसी
इस दौरान सीएम भजनलाल ने राइजिंग राजस्थान इम्पैक्ट 1.0 कार्यक्रम में तीन पॉलिसी लॉन्च की। जिनमें राजस्थान लॉजिस्टिक पॉलिसी, राजस्थान टैक्सटाइल्स एंड अपेरल पॉलिसी और राजस्थान डेटा सेंटर पॉलिसी शामिल हैं। साथ ही राजस्थान फाउंडेशन के 14 नए चैप्टर खोलने की घोषणा की। ये चैप्टर देश के अलग-अलग प्रदेशों में और कई देशों में खुलेंगे।
निवशकों के लिए मोबाइल एप लॉन्च
सीएम भजनलाल ने आगे कहा कि हमने निवेशक इंटरफेस के लिए मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है। इस ऐप से निवेशक अपने एमओयू की प्रगति भी देख सकेंगे। कोई समस्या होगी तो वह भी बता सकेंगे। साथ ही हमने भू आंवटन के लिए लैंड पॉलिसी शुरू की है। अभी तक जिन निवेशकों ने 15 मार्च तक एमओयू किए है। वे भूमि आवंटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जो निवेशक 30 अप्रैल तक एमओयू करेंगे। वे भी 15 मई तक इस पोर्टल के जरिए भूमि आवंटन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
काम तो अभी शुरू हुआ है- राज्यवर्धन सिंह
वहीं, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए बॉल नई थी… पिच भी नई थी। ऐसे में हमारी टीम के कप्तान सीएम भजनलाल ने बॉल को देखकर खेला। अब चौके और छक्के लगाने वाला समय आया है। आपके एमओयू तो धरातल पर उतरेंगे ही, क्योंकि इसमें राजस्थान का ही हित है।
उन्होंने आगे कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट के संपन्न होने के बाद कई लोगों ने मुझसे कहा कि समिट तो हो गया, अब क्या? सबसे बड़ा काम तो खत्म हो गया। यह पुरानी सोच से ग्रसित लोग हैं क्योंकि काम तो अभी शुरू हुआ है।