विधानसभा लाइव: विधायक के सवाल पर वित्त मंत्री ने दिया यह जवाब
मंत्री दीया कुमारी- आरजीएसएच योजनान्तर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के लिए चिकित्सा सुविधाओं के संबंध में बॉयोमेट्रिक अधिकृत की कार्रवाई प्रक्रियाधीन होने के कारण अनुमोदित अस्पतालों में लाभार्थियों का लाइव फोटो अनिवार्य किया गया है।संशोध्तिा निर्देश 22 जनवरी 2025 के नियमों के तहत गंभीर बीमारी व 75 वर्ष से अधिक लाभार्थियों को लाइव फोटो से छुट प्रदान की गई है। यह सभी कार्रवाई दुरुपयोग रोकने के कारण की जा रही है।
वित्त मंत्री दीया कुमारी–-लाइव फोटो की अनिवार्यता दुरुपयोग को रोकने के लिए की गई है। सरकार द्वारा गंभीर रूप से बीमारी से ग्रस्ति मरीज के लिए आयु की सीमा नहीं रखी गई है। पेंशनर व सरकारी कर्मचारी को कोई असुविधा नहीं हो रही है। गंभीर रूप से यदि कोई बीमार है तो उसका इलाज किया जाएगा। उसके लिए कोई आयु सीमा नहीं है।