scriptREET Exam: कहीं पुलिसकर्मियों से उलझे तो कहीं गिड़गिड़ाते रहे परीक्षार्थी, लेकिन नहीं मिली एंट्री | REET Exam First Day Entry was not allowed inside the examination center if the student arrived late | Patrika News
जयपुर

REET Exam: कहीं पुलिसकर्मियों से उलझे तो कहीं गिड़गिड़ाते रहे परीक्षार्थी, लेकिन नहीं मिली एंट्री

REET Exam: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आज पहला दिन है। प्रदेशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर कहीं पुलिसकर्मियों से परीक्षार्थी उलझते नजर आए। वहीं, कई केंद्रों पर परीक्षार्थी रोते हुए नजर आए।

जयपुरFeb 27, 2025 / 01:56 pm

Anil Prajapat

reet-1
जयपुर। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का आज पहला दिन है। रीट परीक्षा में पहली बार परीक्षा केंद्रों पर फेस स्कैनिंग की गई। बायोमैट्रिक सिस्टम का भी पहली बार इस्तेमाल हुआ है। पहली पारी की परीक्षा के लिए एंट्री सुबह 9 बजे बंद हुई। ऐसे में देरी से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल पाया। जिसके चलते प्रदेशभर के कई परीक्षा केंद्रों पर कहीं पुलिसकर्मियों से परीक्षार्थी उलझते नजर आए। वहीं, कई केंद्रों पर परीक्षार्थी रोते हुए नजर आए।

संबंधित खबरें

सीकर में ट्रेन देरी से पहुंचने के कारण कई अभ्यर्थी देरी से सेंटर पर पहुंचे। इस दौरान एंट्री के लिए मिन्नतें भी की और पुलिसकर्मियों से भी उलझ गए। लेकिन, परीक्षा से वंचित रहना पड़ा। बता दें कि दो दिन चलने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठेंगे। पहले दिन पहली पारी में 4 लाख 61 हजार 321 और दूसरी पारी में 5 लाख 41 हजार 599 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
kamla

कमला को नहीं मिली एंट्री

जालोर शहर के शिवाजी नगर चौराहे के पास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट परीक्षा के लिए पहुंची सांचौर की कमला कुछ मिनटों की देरी के चलते परीक्षा से वंचित रह गई। केंद्र के मुख्य गेट के बाहर से कमला ने एंट्री की गुहार लगाई, लेकिन मौजूद स्टाफ ने उसे एंट्री नहीं दी, उसे लौटना पड़ा।
pali
पाली: एक परीक्षा केंद्र के बाहर प्रवेश के लिए गुहार लगाती अभ्यर्थी।

jodhpur
जोधपुर: गोकुल जी प्याऊ स्थित शिवराम नाथूराम टाक परीक्षा केंद्र में प्रथम पारी में एक मिनट की देरी से पहुंचने पर परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मचारी से गुहार लगाते अभ्यर्थी।
jodhpur
इधर, महात्मा गांधी सरकारी स्कूल परीक्षा केंद्र में अंतिम समय में दौड़ लगाकर परीक्षा केंद्र के अंदर जाते अभ्यर्थी।

धौलपुर: एक नाम के दो स्कूलों में एंट्री को लेकर एक महिला अपने सेंटर पर पहुंचने में लेट हो गई। जिसके चलते उसे एंट्री नहीं मिली। इसके बाद महिला महात्मा गांधी स्कूल के बाहर एग्जाम देने पर अड़ गई। पुलिस उससे समझाइश करती रही और महिला फूट-फूट कर रोती रही। हालांकि, महिला को परीक्षा से वंचित होना पड़ा।
reet
नागौर : सेठ किशनलाल कांकरिया सरकारी स्कूल के परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंची अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया गया। ऐसे में वह फूट-फूटकर रोने लगीं।

यह भी पढ़ें

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई रीट परीक्षा, लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री, करते रहे मिन्नतें

Hindi News / Jaipur / REET Exam: कहीं पुलिसकर्मियों से उलझे तो कहीं गिड़गिड़ाते रहे परीक्षार्थी, लेकिन नहीं मिली एंट्री

ट्रेंडिंग वीडियो