scriptरीट परीक्षा 2024: दौड़ते-भागते पहुंचे, लेकिन गेट पर ही रोक दिए गए…तस्वीरों में देखें अभ्यर्थियों की बेबसी | Patrika News
जयपुर

रीट परीक्षा 2024: दौड़ते-भागते पहुंचे, लेकिन गेट पर ही रोक दिए गए…तस्वीरों में देखें अभ्यर्थियों की बेबसी

REET EXAM 2024: रीट परीक्षा के लिए पहुंचे कई अभ्यर्थी कुछ मिनटों की देरी के चलते परीक्षा से वंचित रह गए। केंद्र के मुख्य गेट के बाहर उन्होंने एंट्री की गुहार लगाई, लेकिन मौजूद स्टाफ ने उसे एंट्री नहीं दी। ऐसे में मेहनत पर पानी फिरने से अभ्यर्थियों की रुलाई फूट पड़ी।

जयपुरFeb 27, 2025 / 12:58 pm

SAVITA VYAS

1/6
राजस्थान में भजनलाल सरकार के कार्यकाल में पहली बार आयोजित हो रही सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 का आज से शुभारंभ हो गया।
2/6
परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। जयपुर में रीट परीक्षा की पहली पारी सुबह 10 बजे से शुरू हुई, जिसके लिए प्रवेश गेट 9 बजे तक खुले थे।
3/6
परीक्षा केंद्रों पर कई अभ्यर्थी आखिरी समय में दौड़ते-भागते पहुंचे, लेकिन निर्धारित समय के बाद पहुंचने के कारण उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इससे निराश होकर कई अभ्यर्थी वापस लौट गए।
4/6
जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि जयपुर के 233 परीक्षा केंद्रों पर कुल 2,70,018 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
5/6
इस बार परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कई सख्त कदम उठाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों और संग्रहण केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
6/6
राज्य स्तर पर रीट परीक्षा का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से प्रत्येक परीक्षा कक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। पहली बार फेस रिकॉग्निशन और बायोमैट्रिक जांच की व्यवस्था की गई है, ताकि डमी कैंडिडेट और नकल को रोका जा सके।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / रीट परीक्षा 2024: दौड़ते-भागते पहुंचे, लेकिन गेट पर ही रोक दिए गए…तस्वीरों में देखें अभ्यर्थियों की बेबसी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.