ये ट्रेन रहेंगी रद्द
गाड़ी संख्या 79602 (गंगापुर सिटी-अजमेर) : 28 मई को रद्द रहेगी।गाड़ी संख्या 79601 (अजमेर-गंगापुर सिटी) : 28 मई को रद्द रहेगी।
ये ट्रेन आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 51973 (मथुरा-जयपुर) : 4 और 7 जून को खातीपुरा तक चलेगी।गाड़ी संख्या 51974 (जयपुर-मथुरा) : 4 और 7 जून को खातीपुरा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 20403 (प्रयागराज-लालगढ़) : 6 जून को खातीपुरा तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 12404 (लालगढ़-प्रयागराज) : 8 जून को खातीपुरा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12403 (प्रयागराज-लालगढ़) : 3 जून को खातीपुरा तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 20404 (लालगढ़-प्रयागराज) : 5 जून को खातीपुरा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 09001 (मुंबई सेंट्रल–खातीपुरा) : 31 मई को अजमेर तक चलेगी
गाड़ी संख्या 09002 (खातीपुरा–मुंबई सेंट्रल) : 1 जून को अजमेर से चलेगी।
इन ट्रेनों का रूट बदला
गाड़ी संख्या 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी) : 28 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी और परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।गाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर-काठगोदाम) : 1, 4 और 7 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी और गाड़ी परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 12215 (दिल्ली सराय-बांद्रा) : 7 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19269 (पोरबंदर-मुजफ्फरपुर) : 6 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12988 (अजमेर-सियालदाह) : 1, 4 और 7 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14864 (जोधपुर–वाराणसी सिटी) : 1 जून को जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 20937 (पोरबंदर–दिल्ली सराय) : 31 मई और 3 जून को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 19402 (लखनऊ–साबरमती) : 3 जून को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 14863 (वाराणसी सिटी-जोधपुर) : 3 और 6 जून को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 14853 (वाराणसी सिटी–जोधपुर) : 31 मई को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 20964 (वाराणसी–साबरमती) : 31 मई को रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर चलेगी।
रेलवे का फैसला, 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
इन ट्रेनों को किया रीशेड्यूल
गाड़ी संख्या 20404 (लालगढ़-प्रयागराज) : 7 जून को 2 घंटे 45 मिनट देरी से चलेगी।गाड़ी संख्या 12404 (लालगढ-प्रयागराज) : 1 और 4 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14854 (जोधपुर–वाराणसी सिटी) : 7 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14866 (जोधपुर–वाराणसी सिटी) : 4 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।