scriptजयपुर-गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते फिर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, जानें कौन-कौनसी ट्रेन रहेगी रद्द और कितनी ट्रेनों का बदला रूट | Redevelopment work at Gandhinagar Railway Station, rail traffic will be affected from May 28 to June 8 | Patrika News
जयपुर

जयपुर-गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते फिर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, जानें कौन-कौनसी ट्रेन रहेगी रद्द और कितनी ट्रेनों का बदला रूट

Indian Railways: अगर आप 28 मई से 8 जून के बीच ट्रेन में सफर का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। क्योंकि रेलवे ने जयपुर से गुजरने वाली कई ट्रेन रद्द करने के साथ ही कई ट्रेनों का रूट बदल दिया है।

जयपुरApr 05, 2025 / 11:55 am

Anil Prajapat

train
Indian Railways: जयपुर। जयपुर और गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। जिसके चलते एक बार फिर रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 28 मई से 8 जून तक कई ट्रेनों की सेवाओं में बदलाव किया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार दो ट्रेन रद्द रहेंगी। आठ ट्रेन आंशिक रद्द रहेगी और 11 ट्रेनों के रूट बदला गया है। इसके अलावा 4 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया हैं। ऐसे में जयपुर से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेन रहेंगी रद्द

गाड़ी संख्या 79602 (गंगापुर सिटी-अजमेर) : 28 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 79601 (अजमेर-गंगापुर सिटी) : 28 मई को रद्द रहेगी।

ये ट्रेन आंशिक रद्द

गाड़ी संख्या 51973 (मथुरा-जयपुर) : 4 और 7 जून को खातीपुरा तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 51974 (जयपुर-मथुरा) : 4 और 7 जून को खातीपुरा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 20403 (प्रयागराज-लालगढ़) : 6 जून को खातीपुरा तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 12404 (लालगढ़-प्रयागराज) : 8 जून को खातीपुरा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12403 (प्रयागराज-लालगढ़) : 3 जून को खातीपुरा तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 20404 (लालगढ़-प्रयागराज) : 5 जून को खातीपुरा से चलेगी।
गाड़ी संख्या 09001 (मुंबई सेंट्रल–खातीपुरा) : 31 मई को अजमेर तक चलेगी
गाड़ी संख्या 09002 (खातीपुरा–मुंबई सेंट्रल) : 1 जून को अजमेर से चलेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला

गाड़ी संख्या 14661 (बाड़मेर-जम्मूतवी) : 28 मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी और परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर-काठगोदाम) : 1, 4 और 7 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी और गाड़ी परिवर्तित मार्ग में रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, अटेली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
गाड़ी संख्या 12215 (दिल्ली सराय-बांद्रा) : 7 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 19269 (पोरबंदर-मुजफ्फरपुर) : 6 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12988 (अजमेर-सियालदाह) : 1, 4 और 7 जून को परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14864 (जोधपुर–वाराणसी सिटी) : 1 जून को जयपुर, सवाईमाधोपुर और भरतपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 20937 (पोरबंदर–दिल्ली सराय) : 31 मई और 3 जून को फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 19402 (लखनऊ–साबरमती) : 3 जून को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 14863 (वाराणसी सिटी-जोधपुर) : 3 और 6 जून को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 14853 (वाराणसी सिटी–जोधपुर) : 31 मई को भरतपुर, सवाईमाधोपुर और जयपुर होकर चलेगी।
गाड़ी संख्या 20964 (वाराणसी–साबरमती) : 31 मई को रेवाड़ी, रींगस और फुलेरा होकर चलेगी।
यह भी पढ़ें

रेलवे का फैसला, 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

इन ट्रेनों को किया रीशेड्यूल

गाड़ी संख्या 20404 (लालगढ़-प्रयागराज) : 7 जून को 2 घंटे 45 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 12404 (लालगढ-प्रयागराज) : 1 और 4 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14854 (जोधपुर–वाराणसी सिटी) : 7 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14866 (जोधपुर–वाराणसी सिटी) : 4 जून को 2 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी।

Hindi News / Jaipur / जयपुर-गांधीनगर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते फिर रेल यातायात रहेगा प्रभावित, जानें कौन-कौनसी ट्रेन रहेगी रद्द और कितनी ट्रेनों का बदला रूट

ट्रेंडिंग वीडियो