scriptWeather Update: राजस्थान में आज यहां हीटवेव का अलर्ट, कल से फिर बदलेगा मौसम; मिलेगी थोड़ी राहत | rajasthan weather update Heatwave alert in Barmer-Jalore even today | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में आज यहां हीटवेव का अलर्ट, कल से फिर बदलेगा मौसम; मिलेगी थोड़ी राहत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मार्च महीने में ही हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। दिन और रात का पारा सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है।

जयपुरMar 12, 2025 / 07:47 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मार्च महीने में ही हीटवेव का दौर शुरू हो गया है। दिन और रात का पारा सामान्य से पांच से छह डिग्री अधिक दर्ज किया जा रहा है। बाड़मेर और जालोर में मंगलवार को हीटवेव का असर रहा। जिससे बाड़मेर में 41 डिग्री और जालोर में 40 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
मौसम केन्द्र के अनुसार 19 शहरों में अधिकतम तापमान 37 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर और जालोर में बुधवार को भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इधर, प्रदेश में 13 मार्च से 15 मार्च तक एक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। इसके प्रभाव से 14-15 मार्च को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र में दोपहर बाद बारिश की संभावना है।

बारिश से फसलों को नुकसान की आशंका

आगामी दो दिन में कुछ जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम केन्द्र ने बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग व जैसलमेर-फलोदी क्षेत्र के किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है। बारिश से खुले में रखी रबी की फसल को नुकसान हो सकता है इसलिए किसानों को फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी है। वहीं तेज गर्मी होने से उन उन फसलों को नुुकसान की आशंका जताई है जो पकी हुई नहीं है।

जोधपुर और कोटा में भी तीखे तेवर

सूर्यनगरी जोधपुर और कोटा में भी मंगलवार को गर्मी के तेवर तीखे रहे। जोधपुर में दिन का तापमान 39 और कोटा में 38 डिग्री के पार पहुंच गया। हालांकि कोटा में सुबह और शाम की ठंडी हवा से कुछ राहत मिल रही है लेकिन दोपहर में तेज धूप ने परेशान किया। वहीं जोधपुर में अक्टूबर के बाद यह सबसे गर्म दोपहर रही।

कहां कितना रहा तापमान

बाड़मेर 41.2, जालोर 40.0, चित्तौड़गढ़ 39.6, जोधपुर 39.1, धौलपुर 38.7, कोटा 38.6, नागौर 38.3, भीलवाड़ 37.9, अजमेर 37.8 और जयपुर में 37.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में आज यहां हीटवेव का अलर्ट, कल से फिर बदलेगा मौसम; मिलेगी थोड़ी राहत

ट्रेंडिंग वीडियो