Rajasthan Weather News: राजस्थान में मौसम के दो रूप दिखाई दे रहे हैं। एक तरफ पश्चिमी विक्षोभ के चलते कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। वहीं, दूसरी ओर अधिकतर जिलों में गर्मी के तेवर तीखे होते जा रहे हैं। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते 5 जिलों में बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
जानकारी के मुताबिक बीकानेर, उदयपुर, झुंझुनूं, सीकर और दौसा जिले में बुधवार रात बारिश हुई। इसके बाद आज सुबह सीकर और दौसा जिले में कई जगह आज बारिश हुई। मौसम विभाग ने भी आज प्रदेश के आठ जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 17 जिलों में लू की चेतावनी दी गई है।
46 डिग्री पर पहुंचा जैसलमेर का पारा
जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सात शहरों में दिन का पारा 43 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ। चित्तौडगढ़़ में 43, बाड़मेर में 44.5, जोधपुर सिटी में 43.2, फलोदी में 44.8, बीकानेर में 44.2, गंगानगर में 44.3 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान सबसे अधिक 28.8 डिग्री दर्ज किया गया।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं और करौली जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 8 जिलों में मेघगर्जन-व्रजपात के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
आज इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर और जोधपुर में लू का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, नागौर, जालोर और चित्तौड़गढ़ में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पाली, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, अजमेर, जयपुर, सीकर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं के लिए येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम केन्द्र के अनुसार आज अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री दर्ज होने और अनेक भागों में हीटवेव व कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव व ऊष्णरात्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर व भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में भी 18 अप्रेल के दौरान कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की प्रबल संभावना है।