scriptRajasthan Weather: मरूधरा में विक्षोभ का साया… बादलों ने डाला डेरा, बरसे मेघ | Rajasthan Weather: Shadow of disturbance in the desert… clouds camped, it rained | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: मरूधरा में विक्षोभ का साया… बादलों ने डाला डेरा, बरसे मेघ

बादलों की आवाजाही ने जयपुर समेत कई शहरों में गर्मी के तेवर से आंशिक राहत दिलाई है, IMD ने आगामी दिनों में तीन संभागों में मेघगर्जन व बौछारों का अलर्ट किया जारी

जयपुरFeb 27, 2025 / 10:41 am

anand yadav

Rajasthan Monsoon Rain Pink City Jaipur these Fascinated Pictures Captivate Your Heart Weather Update IMD

Photo : मानसून की बारिश में पिंक सिटी जयपुर, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें

जयपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ते ही बादलों ने जयपुर समेत कई शहरों में डेरा डाल दिया है। हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में देर रात से शुरू हुआ बौछारों का दौर सुबह तक रुक रुक कर जारी रहा। हालांकि प्रदेश के पश्चिमी मैदानी इलाकों में बीती रात गर्मी के तेवर तीखे रहे। राजधानी जयपुर में भी बीती रात पारे के गर्म मिजाज ने मौसम में गर्माहट महसूस कराई। मौसम विभाग ने जयपुर समेत तीन संभागों में आगामी दिनों में हल्की बौछारें गिरने और पारे में आंशिक गिरावट होने की संभावना जताई है।
श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ में रिमझिम बौछारें

बीती रात श्रीगंगानगर जिले के लाधूवाला कस्बे समेत ग्रामीण क्षेत्रों में देर रात से ही रुक-रुक कर रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा। सुबह भी कई इलाकों में घने काले बादलों की आवाजाही बनी रही। देर रात मेघगर्जन के साथ शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा। हनुमानगढत्र जिले के डबलीराठान क्षेत्र में देर रात से लेकर तड़के चार बजे बाद तक मेघ गर्जना के साथ रुक रुक हुई तेज एवं हल्की बूंदाबांदी हुई। घने बादलों की आवाजाही सुबह भी रहने पर सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे और लोगों को धूप की तपिश से रा​हत मिली।
रात में 5 से 8 डिग्री तक ज्यादा पारा
बीती रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान औसत से 8 डिग्री तक ज्यादा दर्ज हुआ। पारे में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने फाल्गुन मास में ही लोगों को मई जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया। बीती रात बाड़मेर जिला 21.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। राजधानी जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री रहा जो औसत तापमान से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
बीती रात अजमेर 17.7, अलवर 16.2, भीलवाड़ा 14.0, बीकानेर 21.4, चित्तौड़गढ़ 15.4, चूरू 19.8, जैसलमेर 18.0, जोधपुर 18.9, कोटा 17.4, माउंटआबू 11.0, पिलानी 18.6, सीकर 17.0, श्रीगंगानगर 18.0 और डबोक में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान ​दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: मरूधरा में विक्षोभ का साया… बादलों ने डाला डेरा, बरसे मेघ

ट्रेंडिंग वीडियो