बीती रात प्रदेश के कई शहरों में न्यूनतम तापमान औसत से 8 डिग्री तक ज्यादा दर्ज हुआ। पारे में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी ने फाल्गुन मास में ही लोगों को मई जून जैसी गर्मी का अहसास करा दिया। बीती रात बाड़मेर जिला 21.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। राजधानी जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री रहा जो औसत तापमान से 5.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा है।
बीती रात अजमेर 17.7, अलवर 16.2, भीलवाड़ा 14.0, बीकानेर 21.4, चित्तौड़गढ़ 15.4, चूरू 19.8, जैसलमेर 18.0, जोधपुर 18.9, कोटा 17.4, माउंटआबू 11.0, पिलानी 18.6, सीकर 17.0, श्रीगंगानगर 18.0 और डबोक में 13.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।