पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, कोटा, चित्तौड़गढ़, आबूरोड, जैसलमेर, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, धौलपुर, नागौर, डूंगरपुर, बारां, जालोर, सिरोही, फतेहपुर, करौली, दौसा, झुंझुनूं और पाली में भी पारा 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।
आगामी 48 घंटे में बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 5 डिग्री ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं। आगामी 48 घंटे में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 10 और 11 मार्च को बाड़मेर व आसपास के क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री से (सामान्य से 5-6 डिग्री ऊपर) दर्ज होने की प्रबल संभावना है।