बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर जिलों में हीटवेव दर्ज की गई। हीटवेव का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रेल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के क्षेत्रों में रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव दर्ज होगी।
10 से मिलेगी राहत
मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में 2 से 3 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार 10 और 11 अप्रेल से एक नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी होने होगी। इससे तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
बाड़मेर में रेकॉर्ड गर्मी
बाड़मेर में अप्रेल में पहले हफ्ते में भीषण गर्मी पड़ी है। बाड़मेर में रविवार को रेकॉर्ड तोड़ अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज हुआ है, जो कि औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इससे पहले 3 अप्रेल 1998 को अप्रेल के पहले हफ्ते में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया था।