जयपुर-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई
जयपुर-किशनगढ़ नेशनल हाइवे पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस पर भी टोल की दरों में करीब साढ़े तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। भांडारेज से सोहना तक जाने में पहले कार चालकों को 430 रुपए टोल देना पड़ रहा था। अब इस दूरी में 445 रुपए टोल देना होगा। वाहनों की श्रेणी वार इस एक्सप्रेस वे पर 100 रुपए तक की टोल बढ़ोतरी हुई है। शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर भी टोल की बढ़ोतरी कर दी गई है। यह भी पढ़ें
खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, डिपो से गेहूं उठाव की समय सीमा बढ़ाई
जयपुर-किशनगढ़ : देश का सबसे व्यस्त हाईवे
बताते चलें कि जयपुर-किशनगढ़ हाईवे देश के टॉप-10 सबसे व्यस्त हाईवे में गिना जाता है। इस हाईवे पर रोजाना औसतन 33,000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं, जिनसे टोल वसूला जाता है। बढ़ी हुई टोल दरें वाहन चालकों की जेब पर सीधा असर डालेंगी। यह भी पढ़ें