शिक्षकों के तबादले की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि कई सालों से थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर नहीं हुए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि थर्ड ग्रेड के शिक्षक जिस जिले में लगते हैं, उस जिले के बाहर उनका ट्रांसफर नहीं होता है। इसी तरह सेकंड ग्रेड के शिक्षक का संभाग के बाहर ट्रांसफर नहीं होता और फर्स्ट ग्रेड के ट्रांसफर राजस्थान के किसी भी कोने में हो सकते हैं। फिर भी जिस तरह का शिक्षकों का दर्द है, उससे मुख्यमंत्री परिचित हैं। जैसे सीएम निर्देश देंगे, ट्रांसफर खोल दिए जाएंगे।
सदन में भी उठा था मुद्दा
राजस्थान विधानसभा में भी थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर का मुद्दा उठा था। भाजपा विधायक कैलाश वर्मा ने सरकार से पूछा था कि राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले कब होंगे? जिस पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कैबिनेट में फैसला होगा। यानि अभी थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे।
आखिरी बार 2018 में खोले गए तबादले
राजस्थान में करीब साढ़े तीन लाख तृतीय श्रेणी शिक्षक को तबादले का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादले पर रोक लगी हुई है। बता दें कि कांग्रेस राज में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए थे। अंतिम बार 2018 में भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही तबादले खोले गए थे।