scriptRajasthan News : आरटीओ में बड़े फर्जीवाड़ा का हुआ खुुलासा, नए वाहनों में ट्रांसफर किए 40 साल पुराने नंबर, पढ़ें पूरी खबर | Rajasthan RTO Big Fraud Exposed 40 Year Old Numbers Transferred New Vehicles know Full News | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News : आरटीओ में बड़े फर्जीवाड़ा का हुआ खुुलासा, नए वाहनों में ट्रांसफर किए 40 साल पुराने नंबर, पढ़ें पूरी खबर

Rajasthan News : राजस्थान में चालीस साल पुराने विंटेज नंबरों को फर्जी तरीके से नए वाहनों में रिटेंशन करने के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। पूरी खबर पढ़ें, जालसाजी का है बड़ा नमूना।

जयपुरMar 31, 2025 / 08:34 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan RTO Big Fraud Exposed 40 Year Old Numbers Transferred New Vehicles know Full News
विजय शर्मा
Rajasthan News : 40 साल पुराने विंटेज नंबरों को फर्जी तरीके से नए वाहनों में रिटेंशन करने के खेल का बड़ा खुलासा हुआ है। वर्ष 1989 से पहले के वाहनों के तीन डिजिट सीरीज के नंबरों के इस खेल में आरटीओ कार्यालयों के बाबू और दलालों की गैंग शामिल हैं। जयपुर आरटीओ प्रथम की एक जांच में इस पूरे फर्जीवाड़े का खुुलासा हुआ है। आरटीओ के बाबू और गैंग ने मिलकर 40 साल पुराने वाहनों की सीरीज के विटेंज नंबरों को फर्जी तरीके से परिवहन विभाग के वाहन सॉफ्टवेयर में अपलोड कर दिया। इसके बाद राजस्थान के कई जिलों में इस फर्जीवाड़े का अंजाम दिया गया और यूनिक नंबरों को 50 हजार से 15 लाख तक में बेचा गया। जयपुर में फर्जी तरीके से इन नंबरों को विभाग के सॉफ्टवेयर में चढ़ाए गए।

मोपेड़ के नंबर भी लग्जरी कारों में किए गए ट्रासंफर

जोधपुर, नागौर से फर्जी दस्तावेज तैयार किए और सलूंबर आरटीओ ऑफिस में फर्जी तरीके से इन नंबरों को दूसरे वाहनों में रिटेंशन कर दिया गया। फर्जीवाड़ा भी ऐसा कि 40 साल पुराने मोपेड़ के नंबर भी लग्जरी कारों में ट्रासंफर कर दिए गए।
यह भी पढ़ें

फ्री बिजली स्कीम में नया अपडेट, राजस्थान के इन घरेलू उपभोक्ताओं को नहीं मिलेगा फायदा, संशय बरकरार

गैंग अपने वाहनों में ट्रांसफर कराती विंटेज नंबर

फर्जीवाड़े में जिन नंबरों को वाहनों में ट्रांसफर कराया गया वे सब गैंग के ही वाहन हैं। इसके बाद नए लग्जरी कार, जीप और अन्य वाहनों में इन नंबरों को आरटीओ कार्यालयों में सांठगांठ कर रिटेंशन करवा दिया गया।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन 3 शहरों में बनेगी रिंग रोड, अप्रेल में होंगे डीपीआर के आदेश, नितिन गड़करी से मिलीं दिया कुमारी

ऐसे दिया फर्जीवाड़े को अंजाम

40 साल पुराने जिन वाहनों को फिर से रिन्यू नहीं कराया, उनके रिकॉर्ड निकलवा और वाहन मालिक और वाहन की जानकारी जुटाई। वाहन कबाड़ हो गया तो उसके नंबर को जयपुर आरटीओ में बैकलॉग किया। यह प्रक्रिया साफ्टवेयर में होती है। पुराने नंबरों को अपने वाहनों के नाम ट्रांसफर कराया। इसके बाद पुराने रिकॉर्ड को गायब कर दिया, ताकि इसका खुलासा न हो सके।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में जल्द शुरू होगी ‘सहकारी कैब’, थमेगी ओला, उबर, रेपिडो की मनमानी, जानें कैसे

1 ही दिन में सैकड़ों वाहन ऑनलाइन

दरअसल, तीन डिजिट की सीरीज बंद है, इन्हें रिन्यू कराने के लिए आरटीओ से मंजूरी लेनी होती है व अपील करने के बाद प्रक्रिया शुरू होती है। इसके अधिकार आरटीओ, डीटीओ के पास होते हैं। लेकिन गैंग ने प्रोग्रामर से मिलकर ऑनलाइन अधिकार बाबू को दिलवा दिए। बाबू ने एक ही दिन में 78 वाहनों के नंबरों को ऑनलाइन कर दिया। आरटीओ ने रिकॉर्ड देखा तो शक हुआ।
यह भी पढ़ें

खाद्य सुरक्षा योजना पर नया अपडेट, डिपो से गेहूं उठाव की समय सीमा बढ़ाई

बाबू और प्रोग्रामर को कर दिया निलंबित

पूरे मामले की जांच चल रही है। डेढ़ साल से यह खेल चल रहा है, जिसका खुलासा हुआ है। बाबू और प्रोग्रामर को निलंबित कर दिया है। जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाएगा।
राजेन्द्र सिंह शेखावत, आरटीओ प्रथम

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News : आरटीओ में बड़े फर्जीवाड़ा का हुआ खुुलासा, नए वाहनों में ट्रांसफर किए 40 साल पुराने नंबर, पढ़ें पूरी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो