scriptRajasthan: कोई नेकर में तो कोई पजामे में पहुंचा, कपड़े-जूते तक उतरवाए, बाल खोले, कैंची चली सो अलग | rajasthan reet update news reet news reet exam today reet exam tima table reet exam result | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: कोई नेकर में तो कोई पजामे में पहुंचा, कपड़े-जूते तक उतरवाए, बाल खोले, कैंची चली सो अलग

Rajasthan REET Exam: कई सेंटर्स पर तो महिलाओं के बाद तक खोलकर तलाशी ली गई है। कुछ सेंटर्स पर हाथों में बंधे कलावे, डोरियां काट दी गई हैं।

जयपुरFeb 27, 2025 / 11:17 am

JAYANT SHARMA

REET Exam update: साल की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है जो दो दिन तक जारी रहेगी। इस परीक्षा के लिए सरकार ने इंटरनेट बंद नहीं किया है। हांलाकि इस परीक्षा में सुरक्षा को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं और इन्ही आधार पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। इस परीक्षा से पहले सरकार ने राजस्थान पुलिस को सतर्क रहने की हिदायत दी है। यही कारण है कि हर जिले में पुलिस अधीक्षक और उनकी अधिकतर फोर्स फील्ड में है।
इस बार परीक्षा में साढ़े चौदह लाख से भी ज्यादा आवेदकों ने आवेदन किए हैं। जो अलग-अलग पारियों में परीक्षा देंगे। परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और उनको फॉलो कराने के लिए परीक्षा सेंटर्स पर पुलिस फोर्स की मदद ली जा रही है। इस दौरान नोज पिन से लेकर जैकेट, जूते , स्मार्ट वॉच जैसी एसेसरीज उतरवा दी गई है। कई सेंटर्स पर तो महिलाओं के बाद तक खोलकर तलाशी ली गई है। कुछ सेंटर्स पर हाथों में बंधे कलावे, डोरियां काट दी गई हैं।
इन सबसे अलावा कुछ परीक्षार्थी ऐसे थे जिनकी जांच में सेंटर्स पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वे चप्पल और नेकर पहनकर पहुंचे, ताकि जल्दी जांच करा सकें और अंदर जा सकें। कुछ ऐसे भी थे जो जूते पहनकर आए थे। उनको जूते बाहर ही उतरवा दिए गए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: कोई नेकर में तो कोई पजामे में पहुंचा, कपड़े-जूते तक उतरवाए, बाल खोले, कैंची चली सो अलग

ट्रेंडिंग वीडियो