इस बार परीक्षा में साढ़े चौदह लाख से भी ज्यादा आवेदकों ने आवेदन किए हैं। जो अलग-अलग पारियों में परीक्षा देंगे। परीक्षा में कई बड़े बदलाव किए गए हैं और उनको फॉलो कराने के लिए परीक्षा सेंटर्स पर पुलिस फोर्स की मदद ली जा रही है। इस दौरान नोज पिन से लेकर जैकेट, जूते , स्मार्ट वॉच जैसी एसेसरीज उतरवा दी गई है। कई सेंटर्स पर तो महिलाओं के बाद तक खोलकर तलाशी ली गई है। कुछ सेंटर्स पर हाथों में बंधे कलावे, डोरियां काट दी गई हैं।
इन सबसे अलावा कुछ परीक्षार्थी ऐसे थे जिनकी जांच में सेंटर्स पर किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। वे चप्पल और नेकर पहनकर पहुंचे, ताकि जल्दी जांच करा सकें और अंदर जा सकें। कुछ ऐसे भी थे जो जूते पहनकर आए थे। उनको जूते बाहर ही उतरवा दिए गए।