scriptसरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस में 9000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 28 अप्रेल से करें आवेदन | rajasthan-police-constable-recruitment-2025-eligibility-age-apply-online | Patrika News
जयपुर

सरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस में 9000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 28 अप्रेल से करें आवेदन

राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 9617 पदों को भरा जाएगा

जयपुरApr 10, 2025 / 01:28 pm

JAYANT SHARMA

Rajasthan Police Job
Rajasthan Police Constable Vacancy 2025: राजस्थान पुलिस विभाग ने कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 9617 पदों को भरा जाएगा, जिसमें सामान्य कांस्टेबल, आरएसी, चालक, बैंड और दूरसंचार इकाई के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता और पदों का विवरण:
कांस्टेबल (सामान्य) पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
कांस्टेबल (आरएसी) के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है।
शारीरिक मानदंड:
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 सेमी और छाती 81 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित) होनी चाहिए।
महिला उम्मीदवारों के लिए भी विभागीय मानकों के अनुसार छूट और मानक निर्धारित किए गए हैं।
आयु सीमा:
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
आरक्षित वर्गों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:
चयन तीन प्रमुख चरणों में होगा:
लिखित परीक्षा (PHQ)
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मापदंड परीक्षा (PST)
चिकित्सा परीक्षण
ऑनलाइन आवेदन तिथि:
ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रेल 2025 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 17 मई 2025 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in (http://www.police.rajasthan.gov.in/) पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले विभागीय विज्ञप्ति को अच्छी तरह पढ़ें और सभी जरूरी दस्तावेज तैयार रखें।

Hindi News / Jaipur / सरकारी नौकरी: राजस्थान पुलिस में 9000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, 28 अप्रेल से करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो