कुछ लोग बावड़ी की सीढ़ियों पर उतरे और जमा कचरे को तगारी में भरकर बाहर निकाला। कचरे से भरी तगारी एक हाथ से दूसरे हाथ होते हुए आगे बढ़ती गई। देखते ही देखते बावड़ी की सिढ़ियां चमकने लगी। कुछ लोगों ने बावड़ी के अंदर उतर पानी में तैर रहे कचरे को हटाया। लोगों को श्रमदान करते देख पास स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गोविंदनगर पूर्व की छात्राएं भी श्रमदान करने में पहुंची।
झालावाड़ में गढ़ परिसर स्थित बावड़ी की सफाई कर स्काउट्स व विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने जल संरक्षण की शपथ ली। वहीं बारां में मनिहारा तालाब की साफ सफाई के लिए लोग जुटे। इस दौरान पानी की महत्ता को बताकर लोगों को जागरूक किया गया। अलवर के सागर जलाशय स्थित हाथी कुंड में भ्री लोगों ने श्रमदान किया।