scriptराजस्थान की बल्ले-बल्ले, जिंक खनन से बढ़ी जबरदस्त कमाई, बाकी इन से घटा राजस्व | Rajasthan Happy Zinc Mining increased Income Tremendously Other Sources Decreased Revenue | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की बल्ले-बल्ले, जिंक खनन से बढ़ी जबरदस्त कमाई, बाकी इन से घटा राजस्व

Rajasthan News : राजस्थान की बल्ले-बल्ले। राजस्थान सरकार को जिंक खनन से जबरदस्त कमाई हो रही है। चालू वित्तीय वर्ष में जिंक से करीब 3032 करोड़ रुपए मिल सकते हैं।

जयपुरMar 31, 2025 / 09:37 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Happy Zinc Mining increased Income Tremendously Other Sources Decreased Revenue
Rajasthan News : राजस्थान की बल्ले-बल्ले। राजस्थान को खनन क्षेत्र में सबसे ज्यादा जिंक उत्पादन से राजस्व मिल रहा है। खनन से 9500 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य लेकर चल रही सरकार के खजाने में चालू वित्तीय वर्ष में जिंक से करीब 3032 करोड़ रुपए मिल सकते हैं। जो गत वर्ष के मुकाबले लगभग 389 करोड़ रुपए अधिक हैं। अन्य अधिक राजस्व देने वाले खनिजों में देखा जाए तो सीमेंट, कॉपर, लिग्नाइट हैं, लेकिन इनके राजस्व में इस बार गिरावट आई है। आरएसएमएमएल से भी करीब 42 करोड़ रुपए सरकार को कम राजस्व मिलेगा।

जिंक खनन में बीते वित्त वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बढ़ेगा राजस्व

जिंक खनन से पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 2643 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था, जो अब बढ़कर इस वर्ष 3032 करोड़ रुपए तक पहुंचने का आकलन किया जा रहा है। इसी प्रकार प्रदेश में सीमेंट प्लांटों से सरकार को चालू वित्तीय वर्ष में 38 करोड़ राजस्व कम मिलने का आकलन किया जा रहा है।

इस बार करीब 171 करोड़ रुपए के राजस्व का अनुमान

सरकार को खनन क्षेत्र में करीब 70 फीसद राजस्व लैड, जिंक, लाइमस्टोन सीमेंट ग्रेड, रॉक-फॉस्फेट, आयरन, लिग्नाइट, कॉपर एवं आरसीसी व ईआरसीसी ठेकों से मिलता है। RSMML से पिछले साल 213 करोड़ मिले थे, लेकिन इस बार करीब 171 करोड़ रुपए आने का अनुमान है, जो 42 करोड़ रुपए कम हैं।
यह भी पढ़ें

झालावाड़ में दर्दनाक हादसा, खेत में सो रही थी 2 सगी बहनें, पिता ने चला दिया ट्रैक्टर, मचा हाहाकार

इन खनिजों से मिलता है सबसे ज्यादा राजस्व

सेक्टर – 2023-24 – 2024-25 – ज्यादा-कम
जिंक – 2643 – 3032 – 389 (ज्यादा)
सीमेंट प्लांट – 816 – 777 – 38 (कम)
लिग्नाइट – 41 – 26 – 14 (कम)
कॉपर – 47 – 28 – 18 (कम)
राशि करोड़ में…*मार्च तक संभावित…।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की बल्ले-बल्ले, जिंक खनन से बढ़ी जबरदस्त कमाई, बाकी इन से घटा राजस्व

ट्रेंडिंग वीडियो