Rajasthan News: राजस्थान में अब बाढ़ से बेहाल नहीं करेगी घग्घर नदी, भजनलाल सरकार ने दिए 325 करोड़ रुपए
सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार ने 400 करोड़ का बड़ा बजट आवंटन किया, सबसे बड़ा बजट घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा के लिए दिया।
सिंचाई तंत्र को मजबूत करने के लिए राजस्थान सरकार ने 400 करोड़ का बड़ा बजट आवंटन किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में अपनी घोषणा में हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़ सहित अन्य शहरों में बांधों व सिंचाई परियोजनाओं को जीवनदान देने के लिए यह घोषणाएं की हैं। इसमें सबसे बड़ा बजट घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा का कार्य करवाना है। इसके लिए सरकार 325 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
* पाली के सुमेरपुर में जवाई कमाण्ड क्षेत्र के खालों के पक्का निर्माण का कार्य के लिए 20 करोड़ रुपए। * भीलवाड़ा के जहाजपुर में ठिंटोडा में ठेहलेश्वर महादेव मंदिर के समीप लघु सिंचाई योजना की डीपीआर के लिए 1 करोड़ रुपए। * बारां के शाहबाद में रेपी नदी में होडापुरा गांव के पास एनिकट निर्माण के लिए 8 करोड़ रुपए। * बारां के शाहबाद में देवरी-सिरसीपुरा तालाब की मरम्मत एवं नवीनीकरण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपए। * झालावाड़ में चन्द्रभागा नदी में जल उपलब्धता बढ़ाने, मुण्डलियाखेडी बांध से कालीसिंध नदी के संगम तक पुनरूद्धार के तहत दो नवीन एनिकट, घाट निर्माण कार्य, बैंक प्रोटेक्शन वर्क के लिए 11 करोड़ रुपए।
* अजमेर के पुष्कर में आम्बा, खानपुरा से दौराई के बीच, नाथूवाला रावतों के कुएं के पास एनिकट एवं कॉजवे जीर्णोद्धार तथा मरम्मत व अजयसर के तालाबों की मरम्मत के लिए 10 करोड़ रुपए। * झालावाड़ के गंगधार और डग में चम्बल एवं छोटी कालीसिंध नदी के संगम के पास 2 लिफ्ट बनाकर चम्बल, छोटी कालीसिंध एवं क्षिप्रा नदी के मध्य के क्षेत्र में प्रेशर आधारित सिंचाई प्रणाली विकसित करने के कार्य के लिए 1 करोड़ रुपए।
* कोटा में किशनपुरा लिफ्ट परियोजना को सोलर आधारित करने, पाइप लाइनों की मरम्मत एवं अन्य जीर्णोद्धार कार्य के लिए 8 करोड़ 50 लाख रुपए। * सिरोही के पिंडवाड़ा में मोरस बांध के केनाल की लाइनिंग एक्सटेंशन और स्लूस रिपेयरिंग के लिए 5 करोड़ 50 लाख रुपए। * सिरोही के पिंडवाड़ा में मांडवाड़ा बांध की नहरों को पक्का करने सम्बन्धी कार्य के लिए 2 करोड़ 50 लाख रुपए। * हनुमानगढ़ की घग्घर नदी के बहाव क्षेत्र में बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से कार्य के लिए 325 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
यह वीडियो भी देखें इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को और अधिक राहत देने की दृष्टि से भूमि विकास बैंक के ऋणों के लिए वन टाइम सेटलमेंट योजना लाए जाने की घोषणा की है, जिस पर लगभग 200 करोड़ रुपये का व्यय प्रस्तावित है। शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए यह सभी घोषणा की है।