मुख्यमंत्री राजश्री योजना नाम बदलकर लाडो प्रोत्साहन योजना किया
लाडो प्रोत्साहन योजना पहले मुख्यमंत्री राजश्री योजना के नाम से थी। उस समय इस योजना में 50 हजार का सेविंग बॉण्ड मिलता था। बाद में योजना का नाम बदलकर लाडो प्रोत्साहन किया और प्रोत्साहन राशि 1 लाख रुपए की गई। अब सरकार ने बजट में राशि बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए की है। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, बैंक सखी, कृषि सखी और पशु सखियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए टेबलेट के माध्यम से समानित किया जाएगा। हर ब्लॉक में उत्कृष्ट काम करने वाली 10 महिलाओं को सम्मानित करने का प्रस्ताव है, जिससे उनकी कार्यकुशलता में वृद्धि हो सके।1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगा ऋण
महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ावा देने के लिए, लखपति दीदी के लिए 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था की है। ये सभी घोषणाएं महिलाएं और बच्चों के विकास को प्राथमिकता देने के लिए की हैं, जिससे राज्य में समग्र विकास को साकार किया जा सके।Ram Navami Special : देश में सबसे लोकप्रिय नाम है ‘राम’, प्रदेश में दूसरे नम्बर पर है राजस्थान, तीसरे का नाम जानकर चौंक जाएंगे
लाडो प्रोत्साहन की राशि डेढ़ लाख रुपए की
सरकार ने लाडो प्रोत्साहन की राशि 1 लाख से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए की है। जिले में नए 19 आंगनबाड़ी केन्द्र शुरू होने से केन्द्रों की संख्या 1225 हो गई। इनमें से 120 केन्द्रों की मरम्मत के प्रस्ताव सरकार को भेजे है।सतपाल यादव, उप निदेशक व महिला बाल विकास विभाग कोटपूतली