scriptराजस्थान में कब घोषित होंगे इन चार जिलों के भाजपा अध्यक्ष, जानें क्या है देरी की वजह | Rajasthan Four BJP Districts Presidents When will Declared Know Delay Reason | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में कब घोषित होंगे इन चार जिलों के भाजपा अध्यक्ष, जानें क्या है देरी की वजह

Rajasthan BJP News : भाजपा को राजस्थान में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अब राजस्थान में नई टीम घोषित करनी है। साथ ही चार जिलों में अध्यक्ष भी घोषित करने हैं।

जयपुरFeb 27, 2025 / 08:10 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Four BJP Districts Presidents When will Declared Know Delay Reason
Rajasthan BJP News : भाजपा को राजस्थान में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को अब राजस्थान में अब नई टीम घोषित करनी है और साथ ही चार जिलों में अध्यक्ष भी घोषित करने हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश की नई टीम एक माह में घोषित हो सकती है।

इन चार जिलों के अध्यक्ष हैं चुनने

इसी के साथ चार जिलों झुंझुनूं, दौसा, धौलपुर और जोधपुर उत्तर देहात में जिला अध्यक्षों की घोषणा भी होगी। यहां अब चुनाव की संभावना कम है, बड़े नेताओं के बीच एक नाम पर सहमति नहीं बन पाने के चलते अब यहां पार्टी अपने स्तर पर ही विचार-विमर्श कर जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर सकती है। पार्टी ने संगठन के लिहाज से 44 जिले बना रखे हैं, जिनमें से 40 जिलाें में अध्यक्षों का निर्वाचन हो चुका है।

भाजपा के जिला अध्यक्ष की लिस्ट

जयपुर शहर- अमित गोयल निर्वाचित
जयपुर देहात (उत्तर)- सुरेश बादलीवाल
जयपुर देहात दक्षिण- राजेश गुर्जर
बीकानेर शहर- सुमन छाजेड
बीकानेर देहात- श्याम पंचारिया
जोधपुर शहर- राजेंद्र पालीवाल
जोधपुर देहात दक्षिण- त्रिभुवन सिंह भाटी
उदयपुर शहर- गजपाल सिंह राठौड़
उदयपुर देहात- पुष्कर तेली
हनुमानगढ़- प्रमोद डेलू
नागौर शहर- रामधन पोटलिया
बाड़मेर- अनंतराम बिश्नोई
कोटा शहर- राकेश जैन
कोटा देहात- प्रेम गोचर
अलवर दक्षिण- अशोक गुप्ता
अलवर उत्तर- महासिंह चौधरी
भरतपुर- शिवानी दायमा
अजमेर शहर- रमेश सोनी
अजमेर देहात- जीतमल प्रजापत
श्रीगंगानगर- शरणपाल सिंह मान
बालोतरा- भरत मोदी
नागौर देहात- सुनीता माहेश्वरी (रांधड़)
जैसलमेर- दलपत सिंह हिंगड़ा
पाली- सुनील भंडारी
सीकर- मनोज बाटड़
बूंदी- रामेश्वर मीणा
बांरा- नरेश सिंह सिकरवाल
झालावाड़- हर्षवर्धन शर्मा
करौली- गोवर्धन सिंह जादौन
भीलवाड़ा- प्रशांत मेवाडा
टोंक- चंद्रवीर सिंह चौहान
डूंगरपुर- अशोक पटेल
चित्तौड़गढ़- रतन लाल गाडरी
प्रतापगढ़- महावीर सिंह कृष्णावत
जालोर- जसराज राजपुरोहित
राजसमंद- जगदीश पालीवाल
चूरू- बसंत शर्मा
बांसवाड़ा- पूंजीलाल गायरी
सिरोही- रक्षा भंडारी
सवाई माधोपुर- मान सिंह गुर्जर।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में कब घोषित होंगे इन चार जिलों के भाजपा अध्यक्ष, जानें क्या है देरी की वजह

ट्रेंडिंग वीडियो