scriptNutrition Eeek: राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान ने रचा इतिहास, प्रदेश बना नंबर-1, मारी बाजी | Rajasthan created history in the National Nutrition Fortnight, the state became number 1 under the leadership of Deputy Chief Minister Diya Kumari | Patrika News
जयपुर

Nutrition Eeek: राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान ने रचा इतिहास, प्रदेश बना नंबर-1, मारी बाजी

women and child development: देशभर में छाया राजस्थान, पोषण पखवाड़ा में दिखाया अद्भुत प्रदर्शन! महिला एवं बाल विकास विभाग की मेहनत से राजस्थान ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़े में चमक बिखेरी।

जयपुरApr 26, 2025 / 03:00 pm

rajesh dixit

National Nutrition Mission: राजस्थान ने राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा 2025 में ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में यह बड़ी उपलब्धि संभव हो सकी है।
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 3 अप्रैल 2025 को महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) के अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें विशेष निर्देश दिए थे। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को 8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के दौरान प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान पर लाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करने का आह्वान किया था।

यह भी पढ़ें

Kashmir Tourism: पहलगाम हमले के बाद गर्मियों में कश्मीर पर्यटन को बड़ा झटका, बुकिंग रद्द होने लगी

निर्देशों का परिणाम यह रहा कि राजस्थान के सभी 33 जिलों ने मिलकर 11860962 गतिविधियों की रिकॉर्ड एंट्रीज दर्ज कीं। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे छत्तीसगढ़ के 33 जिलों ने 10951961 और तीसरे स्थान पर रहे महाराष्ट्र के 36 जिलों ने 6712236 गतिविधियों की एंट्रीज की। राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 9 लाख एंट्रीज से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि “यह उपलब्धि उनकी कठिन परिश्रम, प्रतिबद्धता और टीम भावना का परिणाम है।”
क्या है पोषण पखवाड़ा?
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा भारत सरकार के ‘पोषण अभियान’ का एक अहम हिस्सा है। इसका उद्देश्य देशभर में जन-आंदोलन के माध्यम से पोषण के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना और कुपोषण को जड़ से समाप्त करना है।

Hindi News / Jaipur / Nutrition Eeek: राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में राजस्थान ने रचा इतिहास, प्रदेश बना नंबर-1, मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो