न्यू टाउनशिप पॉलिसी-2024 तैयार
इसके अलावा मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने न्यू टाउनशिप पॉलिसी-2024 को लेकर कहा कि इसे तैयार कर लिया गया है। इसे एक माह में लागू कर दिया जाएगा। सदन में मंत्री ने नए बिल्डिंग बायलॉज भी एक माह में जारी करने की बात कही।पहाड़ों के लिए अगले एक माह में भवन विनियम होगा लागू
मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि साथ ही पहाड़ों के लिए अगले एक माह में भवन विनियम लागू किए जाएंगे। जयपुर, जोधपुर और अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से सरकार के कार्यकाल में कराए विकास कार्यों का भी मंत्री ने जिक्र किया।जयपुर में मशहूर अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन व टाइगर श्राफ को नोटिस जारी, 19 तक मांगा जवाब
खास-खास
1- भारत सरकार से सहमति प्राप्त करने के बाद जयपुर मेट्रो के लिए कम्पनी का गठन कर लिया गया है। 50-50 फीसदी की भागीदारी होगी।2- मेट्रो के फेज-1सी (बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर) का आर्थिक मूल्यांकन किया जा रहा है।